आखिर क्यों नही हो रही अवैध मारुति शोरूम पर कार्यवाही


संवाददाता  गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

जब भाजपा सरकार बनी थी तब लोगो ने धारणा बना ली थी कि अब भ्रष्चारियो की खैर नही लेकिन सरकार बनने के बाद तो मानो जैसे भ्रष्चारियो को संजीवनी मिल गई हो। ऐसा ही एक प्रकरण हरदोई जिले में बने अवैध मारुति शोरूम का है। दरअसल यह शोरूम एक ट्रस्ट की जमीन पर बना है और इस शोरूम को उस जगह पर बनाया गया है जहाँ पर कभी गरीबो का अस्पताल ज्ञान योग परमार्थ चिकित्सालय हुआ करता था जिसको तुड़वा कर ही इस शोरूम को वर्ष 2010 में अस्पताल की जगह पर बनाया गया।

अवैध मारुति शोरूम जिस जमीन पर बना है यह जमीन सरकार ने ट्रस्ट के नाम 1987 मे आवंटित की थी समय के साथ जमीन की कीमत बढ़ गई जिसको भ्रष्चारियो ने 2010 में अपने ही पुत्रो का कर्जा दिखा कर एक सोची समझी रणनीति के तहत हड़प लिया तब से लेकर अब तब सैकड़ो शिकायत हो चुकी है कई सरकार आई और चली गई लेकिन इस भ्रष्टाचार को अंजाम देने वालो पर कोई कार्यवाही नही हो सकी है।कार्यवाही के नाम पर इतना जरूर हुआ कि शिकायत करने वाले पर ही मुकदमा दर्ज करा दिया गया।एक बात समझ से परे है जब मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, हरदोई भाजपा जिलाध्यक्ष सभी ईमानदार है | तो इस अवैध मारुति शोरूम पर कार्यवाही कब होगी यह काल के गर्त में है।