Home शाहबाद राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती
Nov 01, 2020
संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
-
देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ :- शिवशंकर सिंह
शाहाबाद , हरदोई / शाहाबाद कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह की अध्यक्षता में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात उन्होंने उपस्थित सभी सिपाहियों को शपथ दिलाई कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूँगा और देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरकस प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिससे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सम्भव बनाया जा सका तथा अखंड भारत की एकता को अक्षुण बनाए रखने की शपथ दिलाई।शपथ लेने में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह, समस्त उपनिरीक्षक व पुरुष व महिला आरक्षी मौजूद रही।