रिपोर्ट : रीटा संवाददाता
कानपुर : मुंशीपूर्वा स्थित श्री हनुमान में अक्षय तृतीया व श्री परशुराम जयंती के पावन अवसर पर छटा वार्षिक उत्सव सभी भक्तों व रामलीला कलाकारों ने मिलकर बड़े हर्सोउल्लास के साथ मनाया . बाबा के दरबार में अखण्ड रामचरित मानस का पाठ , राजतिलक ,कन्या भोज व विशाल भंडारे में प्रसाद वितरण हुआ . मंदिर के पुजारी चक्रधारी ने बताया यह बहुत ही सिद्ध मंदिर है. जो भी भक्त सच्चे मन से जो भी मुराद माँगता है उसकी मुराद अवश्य ही पूरी होती है . ऐसे कई प्रमाण है .
इस पावन अवसर पर रमन तिवारी,विजय निगम, लखन तिवारी,संजू अवस्थी,धनेश शुक्ला, राकेश त्रिपाठी,सुरेश त्रिपाठी, सुशील द्विवेदी, अन्नू शुक्ल, विनीत द्विवेदी, विनय त्रिपाठी,शशि भूषण, सिनटे तिवारी,शैलेन्द्र, रिंकू, नरेन्द्र त्रिपाठी, विवेक,राजेश तिवारी, सुशील निगम, अनिल मिश्रा अन्य काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे .