रिपोर्ट : बी. जी. मिश्र
परिजनों ने गुपचुप किया अंतिम संस्कार
सवायजपुर/हरदोई । हरपालपुर थाना क्षेत्र के घोडीथर गांव में शिक्षा मित्र से समायोजित एक शिक्षक की दो पुत्रियों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई । परिजनों ने आनन-फानन में बिना पुलिस को सूचना दिए दोनो का अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। थाना क्षेत्र के घोड़ीथर गांव निवासी शिक्षक तौलेराम की पुत्री रूबी 18 वर्ष व जूली 22 वर्ष की बीती सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए आनन-फानन में दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की । परिजनों के मुताबिक रूबी काफी समय से बीमार चल रही थी।
जिसे बीती रात जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। रास्ते में उसकी मौत हो गई। उसी वक्त घर से आए फोन पर रूबी की मौत की सूचना पाकर उसकी बहन जूली 22 वर्ष व सरोजिनी 20 वर्ष की भी हालत बिगड़ गई। जिसमें जूली की भी मौत हो गई है। जबकि सरोजनी का इलाज चल रहा है। वही इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है। ग्रामीणों के मुताबिक रूबी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही जूली ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के कारणों को लेकर गॉव में अलग अलग चर्चा है। एस .ओ . संतोष कुमार ने बताया कि आत्महत्या की बात जॉच मे सामने नही आयी।