रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई / एक कहावत है कि इंसानों को उसके कुकर्मो की सजा मिलती जरूर है यही हाल धर्मराज सिंह का है समय जैसे जैसे व्यतीत होता जा रहा है। धर्मराज सिंह पर गिरफ्तारी को लेकर शिकंजा कसता जा रहा है। जनपद के प्रगतिशील किसान धर्मराज सिंह को बचाने वाला तंत्र हर संभव कोशिश कर रहा है। कि किसी तरह से मामले को दबाया जा सके व जांच हो रही है। का हवाला देते हुए धर्मराज सिंह को सलाखों के बाहर ही रखा जाए । लेकिन जिस प्रकार से आये दिन वादिनी अंशु सिंह पुलिस अधीक्षक से संबंधित अधिकारियों से गिरफ्तारी को लेकर मुलाकात कर रही है। उससे प्रतीत होता है कि , धर्मराज सिंह की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है।जब इस प्रकरण के जांचकर्ता इरशाद त्यागी जी से बात की गई तो उन्होंने बताता की लगभग विवेचना पूरी कर ली गई है जल्द ही जो दोषी होगा उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।बक्सखेड़ा की हाई कोर्ट की अधिवक्ता अंशू सिंह ने धर्मराज,व उनकी पत्नी सुषमा,व उनके बच्चो के विरुद्ध दिनाक 29/06/2020 को एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप था कि, धर्मराज व उनके परिवार ने फर्जी कागजों के आधार पर सण्डीला तहसील प्रशासन की मिलीभगत से वादिनी अंशु सिंह के परिवार की पुश्तैनी 20.544 हेक्टेयर कृषिभूमि की 2018 में एकतरफा डिक्री करा ली थी।
आप लोगो के संज्ञान में लाना है कि धर्मराज व उनके परिवार के सदस्यों पर जो एफआईआर दर्ज की गई है वह बेहद ही गंभीर धाराओं में पंजीकृत की गई थी।जब नए जांचकर्ता इरशाद त्यागी से बात की गई तो बताया कि जो दस्ताबेज उन्हें प्राप्त हुए है उससे प्रतीत होता है कि बड़े पैमाने पर जमीन को हड़पने के लिए विभागीय मदद से फर्जीवाड़ा किया गया है लेकिन फिर भी हर बिंदु को जांच की जा रही है जल्द ही आरोप सिद्ध होने पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी व बहुत से नाम ऐसे है जिनका नाम एफआईआर में शामिल नही है उन विन्दुओं की भी जांच की जा रही है जल्द ही जो दोषी होंगे उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। अंशु सिंह ने बताया उन्होंने नए पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर सारे प्रकरण से उन्हें अवगत करा दिया है व उन्होंने जांच जल्दी पूरी करने का निर्देश भी दे दिया था लेकिन अभी तक जांच पूरी नही हो सकी है । एक बात समझ से परे है जब सभी चीज़े शीशे की तरीके से साफ है तो फिर गिरफ्तारी में देरी क्यो हो रही है।एफआईआर दर्ज होने के बाद अंशु सिंह व उनका परिवार रसूखदार की गिरफ्तारी न होने के कारण बेहद ही डरा हुआ है अंशु सिंह का साफ तौर से कहना है कि उन्हें व उनके परिवार को अगर किसी प्रकार का कोई नुकसान होता है तो इसके जिम्मेदार धर्मराज सिंह होंगे।अब देखना यह है कि जांच कब पूरी होगी व दोषी कब अपनी सही जगह पर पहुचेंगे या जांच हो रही है का हवाला दिया जाता रहेगा।