लखनऊ संवाददाता मनोज शर्मा रीडर टाइम्स न्यूज़
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ छन्दोईया सीतापुर बाईपास चौराहा का रफ्तार का कहर रुकने और थमने का नाम नहीं ले रही है यह वही चौराहा है जहां पर आए दिन एक्सीडेंट हुआ करता है जबकि चंद कदमों की दूरी पर है दुबग्गा चौकी है और यातायात पुलिस रहती है इसके बावजूद भी आज यहां से यातायात पुलिस हमेशा की तरह आज भी गायब हुई नजर आई शायद यही वजह है घटना होने का कारण कुछ ही दिन पहले एक बुजुर्ग महिला को ट्रक ने टक्कर मार दिया था जिसके वजह से मौके पर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी आज फिर उसी तरह घटना हुआ और एक युवती की जान चली गई
आपको बता दें कि यह लखनऊ का छन्दोईया सीतापुर बाईपास चौराहा है जहां पर चंद कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी और यातायात पुलिस रहती है उसके बावजूद भी यहां पर यातायात नियमों का पालन कराने में पुलिस असमर्थ नजर होते हुए आती है वजह एक ही है पुलिस चौकी से बाहर निकलना नहीं चाहती और यातायात पुलिस यहां पर नजर नहीं आती जिसके कारण यहां पर आए दिन एक्सीडेंट हुआ करता है आज भी एक्सीडेंट में एक युवती शालू नाम की 15 साल जिसको अपनी जान गवानी पड़ी स्थानीय लोगों का कहना है युवती शालू रोड क्रॉस कर रही थी तभी आई आई एम के तरफ से तेज रफ्तार से ट्रक ने युवती को सामने से टक्कर मारी जिसके बाद युवती का सर ट्रक के पहिए कितने के नीचे आ गया जिसके कारण युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो हो गई वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया यह पूरा मामला कोतवाली काकोरी क्षेत्र दुबग्गा का है
आपको बता दें उससे भी बड़ी बात इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने और युवती की बड़ी बहन एंबुलेंस को कॉल किया आधे घंटे से ऊपर होने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची अब यह सवाल यूपी सरकार पर उठती है सूबे की सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ आए दिन भाषण में यह कहते हुए नजर आते हैं उत्तर प्रदेश एंबुलेंस और पुलिस की व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त है जब की हकीकत यह है रीडर टाइम्स के संवाददाता ने स्थानीय लोगों से पूछा तो स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस की बड़ी लापरवाही यहां पर सामने नजर आई है वहीं स्थानीय लोगों का मानना है एंबुलेंस को कॉल करने के आधे घंटे बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं आई लखनऊ के सीतापुर बाईपास चौराहे का कानून व्यवस्था चौपट होते हुए नजर आ रहा है!