ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल – ऑनलाइन कंटेंट व् प्रोग्राम सरकार ने जारी की अधिसूचना

 

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

देश में चलने वाले ऑनलाइन पोर्टल और ऑनलाइन कंटेंट प्रोग्राम अब सूचना एव प्रसारण मंत्रालय के तहत आएंगे। और इसकी अधिसूचना केंद्र सरकार की ओर जारी की गई हैं। केंद्र सरकार की अधिसूचना को प्रसारण मंत्रालय के तहत की अधिसूचना जारी की हैं। ऑनलाइन फिल्मो ओर ऑडियो – विजुअल कार्यकर्मो ओर ऑनलाइन सूचना व वर्तमान मामलों के कंटेंट लाने का आदेश देती हैं। सरकार ने SC में क्या कहा था ,सुप्रीम कॉर्ड में एक मामले की सुनवाई के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मिडिया को रेगुलेट करने की जरुरत पर जोर दिया था। और फिर इस पर केंद्र सरकार ने अदालत में कहा था की , अगर सुप्रीम कॉर्ड को इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के लिए मानक तय करने हैं तो सबसे पहले डिजिटल मिडिया के लिए कानून बनाये जाने चाहिए । और साथ ही इसके पीछे सरकार ने तर्क देते हुए कह की , इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मिडिया के लिए पहले से गाइडलाइन मौजूद हैं। और वही डिजिटल मिडिया की पहुंच बहुत अधिक भी होती हैं। और उसका असर भी ज्यादा होता हैं। डिजिटल मिडिया पत्रकारों को भी प्रिंट और टीवी के संवाददाताओं जैसा लाभ इससे पहले सरकार ने देश में काम करने वाले डिजिटल मिडिया के पत्रकारों के लिए एक सुविधा दी थी। सरकार ने डिजिटल मिडिया निकायों से अपने हितो को आगे बढ़ाने और सरकार के साथ संवाद के लिए स्वय नियमन संस्थाओ का गठन करने को कहा हैं |