सीतापुर सिधौली ग्राम पंचायत अकोहरा मे ग्राम प्रधान की लापरवाही से नहीं हो सका नाली व खड़ंजा का निर्माण


रिपोर्ट मोहम्मद वैश

रीडर टाइम्स न्यूज़

ग्राम जिला सीतापुर के ब्लाक सिधौली की ग्राम पंचायत अकोहरा मे ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण लगभग 2 वर्ष पूर्व से निजामिया मदरसे से रामप्रसाद के घर तक हो रहे नाली निर्माण व खंजा का कार्य रुका हुआ है जिससे ग्राम वासियों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है |