बिसवां में लगा बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम बना शो पीस


रिपोर्ट मोहम्मद वैश

रीडर टाइम्स न्यूज़

बिसवां सीतापुर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास लगा एटीएम लगभग सप्ताह भर से खराब पड़ा है | इससे उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता है | एटीएम खराबी के चलते उपभोक्ता रोजाना चक्कर काटकर निराश घर लौट जाते हैं। शादी का सीजन होने की वजह से और भी परेशानी हो रही है लोग एटीएम के भरोसे खाली हाथ घर से निकल आते है | लेकिन एटीएम खराबी के चलते पैसे निकाले बिना ही वापस लौटना पड़ता है | या फिर बैंक में लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। बताते चलें कि ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा शाखा के निकट ही एटीएम लगवाया गया था लेकिन इस एटीएम में आए दिन ही कोई न कोई समस्या रहती है। कस्बा वासी मधुकर वर्मा, संदीप वर्मा, मुस्तकीम, इरफान ,कलाम आदि ने बताया कि , एटीएम खराबी के चलते पैसा नहीं निकाल पाए शाखा प्रबंधक राजकुमार मिश्रा का कहना है कि , इसकी समस्या नोट करा दी गई है। एटीएम में कुछ पार्ट खराब हो गए हैं। जो लखनऊ में नहीं मिल पा रहे हैं। दिल्ली से मंगाए गए हैं। जल्द ही समस्या का समाधान होगा।