मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश ,पांच गिरफ्तार

संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

शाहाबाद(हरदोई) / प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से आधा दर्जन चोरी की बाइकें बरामद हुई है । 20 नवंबर को पुलिस बेझा चौराहे पर वाहनों की सघन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान दो मोटर साइकिलों के नजदीक आने पर उन्हें रुकने का संकेत किया गया। लेकिन मोटरसाइकिल चालक संकेत का उल्लंघन करते हुए तेज स्पीड से पचदेवरा रोड की ओर भागे पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। दोनों को पुलिस ने दबोच लिया। दबोचे गए मनोज कुमार वर्मा और संजय कुमार कुशवाहा से पूछताछ के बाद पुलिस ने धर पकड़ अभियान चलाया और एक गैंग का पर्दाफाश हुआ । पुलिस ने मनोज कुमार वर्मा पुत्र सुरेश कुमार निवासी भैदपुर थाना तिलहर, संजय कुमार कुशवाहा पुत्र रामसिंह निवासी खिरिया थाना पचदेवरा, श्रवण कुमार कुशवाहा पुत्र रोशन लाल निवासी चंद्रम पुर थाना पचदेवरा, रावेंद्र राठौर पुत्र स्वर्गीय जवाहर निवासी ग्राम मित्तपुर थाना कांट, भोर पाल राठौर पुत्र बृजपाल निवासी मित्तर पुर थाना कांट को गिरफ्तार किया गया । इन सभी के