मलिहाबाद तहसील क्षेत्र जिन्दौर में नि:शुल्क लगभग तीन दर्जन महिलाओं को सुरक्षा किट बाटी गई , प्रि ई डी

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

भारत सरकर द्वारा Eeras के उपक्रम द्वारा आज आयुष रक्षा किट का वितरण किया गया जिसमें भारत सरकार की टीम एवं समाज सेवी तौकीर फरहत के तत्वधान में ग्राम पंचायत जिन्दौर में किट का वितरण कराया जा रहा है जिसमें डाक्टर एच के सोनी,डाक्टर सुमित खन्ना,लवकुश वर्मा , प्रियांशू यादव ,सौरभ सिंह ,नरेन्द्र तिवारी ने स्त्री हो या पुरुष यानी आम जनता को कोरोना वायरस को देखते हुए जैसे साबुन ,माक्स चवनप्रास का एक किलोग्राम का डिब्बा आदि उपकरण वितरित किया गया जिससे सर्दी एवम् कोरोना वायरस से बचा जा सके ये कार्य क्रम 29 नवम्बर 2020 तक चलेगा ये कार्य क्रम भारत सरकार का सराहनीय कार्य है।