रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई. जनपद में शराब माफियाओं ने एम एल सी चुनाव में शराब बंदी में शराब बेचने का नया तरीका निकाला महज कुछ रुपये का लालच देकर शराब की बिक्री गरीबों का सहारा लेकर बेची जा रही है व शराब माफिया अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं. मामला हरदोई जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पिहानी चुंगी का है जहां बीती रात शराब “माफिया के द्वारा खोखे पर रखकर शराब की सप्लाई की जा रही थी” जिसका वीडियो आज हरदोई जनपद में जमकर वायरल हो रहा है
वीडियो में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब माफिया का नाम महेश चंद्र गुप्ता बताया है , अब सवाल यह उठता है कि हरदोई जनपद में शराब माफियाओं के नए-नए तरीके से क्या प्रशासन बिल्कुल अनजान बना हुआ है जबकि शराब माफिया का जो कारोबार पिहानी चुंगी पर जिस जगह पर चल रहा था उस जगह से पिहानी चुंगी चौकी मात्र 20 कदम की दूरी पर स्थित है!