Home malihabad राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद सेंट जोसफ स्कूल में महिला सशक्तिकरण एवं यातायात को लेकर कार्य किया गया क्रम
राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद सेंट जोसफ स्कूल में महिला सशक्तिकरण एवं यातायात को लेकर कार्य किया गया क्रम
Dec 02, 2020
संवाददाता राकेश कुमार
रीडर टाइम्स न्यूज़
जिसमें मुख्य अतिथि ए डी जी लखनऊ डाक्टर एस एन साबत तथा SP ग्रामीण ह्र्देश कुमार, मलिहाबाद क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह एवं CO नाईमुल हसन सेंट जोसफ स्कूल के संस्थापक एम डी राजेश अग्रवाल ने बताया कि यह स्कूल लड़की की याद में स्थापित किया गया है | जिससे हम लोगों को लड़की की कमी ना महसूस हो एक लड़की नहीं बहुत लड़कियों के साथ रहेंगे और जब लड़कियाँ शिक्षित होंगी तो अपने अधिकारों को अच्छी तरह से समझ पायेंगी तब महिला शक्तिशाली बनेंगी SP ग्रामीण ने यातायात के बारे में बताया कि जब भी घर से बाहर मोटरसाइकिल से निकले तो हेलमेट लगाकर ही चलाये चाहे हैबे रोड पर हो या छोटी छोटी रोडों पर चले हेलमेट लगाना एवम् यातायात नियमों का पालन करना ना भूले धीमी गति से ही वाहन चलाये और कार भी चला रहें हैं तो सीट बेल्ट लगाना ना भूले क्योकि हम सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रखेंगे और इतना ही आपका परिवार घर में आपका इन्तजार कर रहा हैं | डा ए डी जी ने नारी सशक्तिकरण के लिये लड़की और लड़के में किसी प्रकार का भेदभाव ना करे हर लड़की कही ना कही रिस्ते में बहन,माँ या फिर बेटी ही होगी हमें अपनी बहन बेटियों की तरह सम्मान करना चाहिए और उनकी मदद भी करनी चाहिए और लड़कियों को अगर कोई भी किसी प्रकार से परेशान कर रहा हैं | तो वो लड़कियाँ डरे नहीं और तुरन्त 1090,112 नम्बरों पर पुलिस को सूचना दे और पुलिस आपकी तुरन्त सहायता करेगी और हर थाने में महिला डेस्क बनाया गया है थाने जाकर बिना संकोच बिना डरे अपनी सिकायत दर्ज करा सकती हैं साथ ही कोरोना वायरस को भी ध्यान में रखें की जब भी घर से बाहर निकलने तो माक्स लगाना दो गज की दूरी ना भूले इससे आप और आपका पड़ोसी यानी हम सभी लोग कोरोना वायरस से बच सकते हैं साथ ही ए डी जी ने मलिहाबाद थाने की महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जिन्होंने अपनी पूरी लगन से महिलाओं के प्रति तेजस्वी दिखाई हैं | साथ ही उन बच्चों को भी सम्मानित किया जो बच्चे यातायात पर पूछे गए सवालों के सही जवाब दिया |