राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार दोपहर बुजुर्ग महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान


संवाददाता राकेश कुमार 

रीडर टाइम्स न्यूज़

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फरीदीपुर निवासी ललिता देवी उम्र लगभग 72 वर्ष पत्नी छत्रपति ने मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे अपने खेत जाने का बहाना बनाकर गांव के पास से गुजरी रेलवे लाईन पर जाकर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी ललिता देवी के पुत्र राजेंद्र प्रसाद व राकेश ने बताया कि उनकी मां ललिता देवी काफी वृद्ध थी और काफी समय से बीमार चल रही थी जिसके चलते अवसादग्रस्त रहती थी। मंगलवार को जब ललिता देवी की बहू अपने मायके भतीजे की शादी में गई और उधर ललिता देवी के पुत्र राजेंद्र प्रसाद खेत में गेहूं की बुवाई के लिए चले गए तभी उनके पीछे ही ललिता देवी खेत की तरफ चली गई अभी तक उनकी बहू अपने मायके पहुंची भी नहीं थी उसी दौरान ग्रामीणों ने फोन कर घटना की जानकारी दी कि उनकी सास ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है। यह सुनकर बहू के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और वह रास्ते से ही वापस आ गई तभी ग्रामीणों ने बताया है कि जब सभी लोग घर से चले गए ललिता देवी ने जब किसी को घर पर नहीं देखा तो वह खेत की तरफ चली गयी और वहां ट्रेन से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।