अन्तरिक्ष के बारे में रोचक जानकारी
Apr 19, 2018
ऋतु जयसवाल , रीडर टाइम्स
हम जब किसी नदी, समुद्र या Mountain के पास जाकर देखते तब हमें एहसास होता है कि हम कितने छोटे है | इसी तरह यदि आप आसमान की तरफ देखते है तो फिर यह एहसास करते हैं कि हम बहुत छोटे है | सारा घमण्ड खत्म हो जाता है और सुकून मिलता है, पूरे शरीर में एक अजीब सा एहसास होता है | तो आइये आज हम जानते है पूरे Universe के बारे में कुछ रोचक जानकारी |
1. Astronauts के लिए नासा द्वारा 3D Printed पिज्जा बनाने पर काम चल रहा हैं |
2. शनि गृह की रिंग ठोस नहीं होती हैं बल्कि वे धुल, बर्फ और चट्टानों से बनी होती हैं |
3. Space से चीन की दीवाल नहीं दिखती हैं लेकिन वहां का प्रदूषण जरूर नज़र आता है |
4. सन 1962 में अमेरिका ने Space में एक हाइड्रोजन बम फोड़ा था जोकि हिरोशिमा में फोड़े गए बम से 100 गुना शक्तिशाली था |
5. International Space Station में Astronauts रोजाना 15 Sunrise और 15 Sunset देखते हैं |
6. International Space Station को बनाने में 150 बिलियन अमेरिकी डालर खर्च हुए जोकि भारतीय रुपये में 10000 खरब के लगभग होता है |
7. सन 1977 में बहुत दूर Space से एक Signal दिखा जोकि 72 सेकंड तक रहा | हम आज भी नहीं जानते कि वह कहाँ से आया था |
8. Space में बहुत बढ़ा पानी का भण्डार तैर रहा हैं जोकि पूरे समुद्र के पानी का 140 ट्रिलियन गुना है |
9. क्या आप जानते हैं कि International Space Station में पेशाब को विशेष ट्रीटमेंट प्लांट से गुजारा जाता है और इसे फिर से पीने योग्य बनाकर फिर से पीया हैं |
10. Space में जाना एक रोमांचक अनुभव हो सकता है | लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक स्पेस सूट की कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये है |
11. Space में केवल वही लोग जा सकते हैं जो खुशदिल मिजाज के होते हैं | रोने-धोने वाले लोग वहां नहीं जा सकते | क्योकि यदि किसी के आंसूं आ गए तो क्या होगा वे स्पेस में नीचे तो गिर नहीं सकते |
12. Astronauts का कहना है कि Space की महक बिलकुल गरम लोहे या वेल्डिंग के दौरान निकलने वाले धुएं जैसी होती होती है |