वक्फ बोर्ड खुदादिन की योजनाबद्ध तरीके से रसूखदारो ने कब्जा कर ली जमीन
Dec 03, 2020
रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई / जिले में पता नही कितनी सरकारी जमीन पर, ट्रस्ट की जमीन, पर संस्था की जमीन,नजूल की जमीन पर रसूखदार लोगो के मकान खड़े है।और कार्यवाही इसलिए नही होती है या हुई आज तक क्यो की इन लोगो को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण बक्फ बोर्ड नम्बर 29,27,41,44 की जमीन से जुड़ा हुआ है बोर्ड की जमीन पर बने तालाब को धीरे धीरे पाट कर उसकी जमीन को रसूखदार लोगो ने अपने कब्जे में ले लिया।बक्फ बोर्ड की जमीन को योजनाबद्ध तरीके से खुलेआम धीरे धीरे कब्जा कर आलीशान कोठिया खड़ी कर दी गई।यह आलीशान कोठिया सत्ताधारी नेताओ के सगे संबंधी या करीबियों की है। और सबसे बड़ी ताज्जुब की बात जो इस बोर्ड के मुतबल्ली(देखरेखकर्ता) थे या है उन्होंने किसी प्रकार का ऐतराज नही किया। दरअसल बड़े चौराहे के निकट मोहल्ला खंजन पुरवा में बक्फ बोर्ड खुदादिन की लगभग 11 बीघा जमीन पिछले 60-70 सालों से पड़ी हुई थी हालांकि वर्तमान समय मे बोर्ड की मौके पर मात्र 5-6 बीघा जमीन बची होगी बाकी की जमीन पर आलीशान मकान बन गए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन इन मकानों के बैनामे किसी अन्य नम्बर के है लेकिन कब्जा इन लोगो का वक्फ बोर्ड की जमीन पर है एक लंबे समय से बोर्ड की जमीन की पैमाइश नही कराई गई क्यो की अगर पैमाइश हो गई तो पता नही कितने रसूखदार बेपर्दा हो जाएगे। बस नाम मात्र के लिए एक बोर्ड लगवा दिया गया कि यह बक्फ कि संपत्ति है इसको खरीदना या बेचना गैरकानूनी है। बोर्ड की जमीन के कब्जाने के पूरे खेल में कई रसूखदार शामिल है। अगली खबर में हम आपको बताएंगे कि वो कौन सा रसूखदार है जो बक्फ बोर्ड की जमीन पर बने तालाब को पाट कर जमीन को हथियाने की फिराक में है व वर्तमान समय मे कितनी जमीन उसने हथिया ली है व कब्जा की गई जमीन पर क्या निर्माण करा लिया गया है।