अवैध मारुति शोरूम मालिको को कार्यवाही होने का सताने लगा डर
Dec 03, 2020
रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
अवैध मारुति शोरूम मालिको को कार्यवाही होने का सताने लगा डर जैसा कि , यह जगजाहिर है कि नानक गंज ग्रांट जिला हरदोई में जो मारुति शोरूम बना हुआ है | यह ज्ञान योग धर्मार्थ ट्रस्ट के अस्पताल को तोड़ कर वर्ष 2010 में बनवाया गया था। दरअसल वर्ष 1987 में स्वर्गीय राधेश्याम अग्रवाल ने गलत तरीके से अपने प्रभाव के दम पर सरकारी भूमि अपने द्वारा बनाये गए ट्रस्ट के लिए आवंटित करा ली थी। तत्पश्चात वर्ष 2010 में राधेश्याम के पुत्र संजीव अग्रवाल ने फर्जीवाड़ा कर ट्रस्ट की जमीन को अपने ही पुत्रो की यश फ्लोर मिल का कर्जा दिखा कर ट्रस्ट की भूमि को अपने ही पुत्रो यश अग्रवाल,सूर्य वर्धन अग्रवाल को 27 लाख में बेच डाला। इस फर्जीवाड़े में संजीव अग्रवाल,व उनकी माँ कौशल्या देवी व उनके पुत्र यश वर्धन अग्रवाल,सूर्य वर्धन अग्रवाल,व उनके रिश्तेदार प्रदीप अग्रवाल पुत्र ज्वाला प्रसाद अग्रवाल शामिल थे। इस फर्जीवाड़े की अब तक पता नही कितनी शिकायत हो चुकी है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही राजनीतिक संबंध के चलते नही हो सकी है। शिकायतकर्ता शरद द्विवेदी पिछले तीन साल से लगातार शिकायत कर रहे है शिकायत कर्ता पर दवाब बनाने के लिए यश अग्रवाल वर्ष 2018 में झूठे आरोपो में एफआईआर दर्ज करा चुका है। लेकिन अब अवैध शोरूम मालिक को लगने लगा है कि शिकायतकर्ता को शांत करा कर ही अवैध शोरूम को बचाया जा सकता है इस कारण मामले को निपटाने के लिए यश अग्रवाल ने शिकायतकर्ता से फोन से बात की। जब इस प्रकरण के बारे में शरद द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता पूर्व की भांति जिस प्रकार गरीबो का अस्पताल ट्रस्ट की जमीन पर बना था उसी तरह गरीबो का अस्पताल वह बनवाना चाहते है और जब तक ट्रस्ट की जमीन पर जिस जगह पर अवैध शोरूम बना है उस जगह पर पूर्व की भांति अस्पताल बन नही जाता है यह कानूनी लड़ाई जारी रहेगी।