मलिहाबाद पुलिस ने कल देर रात नकली खाद्य लदे एक पिकअप डाला पकड़ा


संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में मुकबिर की सूचना पर मुजासा तिराहा के पास आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह की टीम व मलिहाबाद पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही में देर रात नकली खाद्य लदे पिकअप डाला को पकड़ा। जिसमें अनके प्रकार की खाद्य की 40 बोरियां बरामद की गयी।जांच करने पर पता चला कि सभी बोरियों में खाद्य नकली हैं वृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर आईजी रेंज की टीम प्रभारी अमर सिंह रघुवंशी की अगुवाई में एसएसआई मलिहाबाद नदीम अहमद सिद्दीकी की टीम ने एक संदिग्ध पिकअप डाला नंबर यूपी 41 एटी 2981 पकड़ा जिसमें इफको, सीईओ डीएपी अन्य नकली खाद्य गाड़ी में लदी हुई थी। पिकअप डाला चला रहा ड्राइवर अमित कुमार पुत्र भगवती प्रसाद ने पुलिस की पूछताछ में बताया की यह माल कुमार कोल्ड स्टोरेज बालागंज थाना ठाकुरगंज में बने गोदाम से लाए लाया गया हैं । जिसके मालिक अरविंद गुप्ता हैं। ड्राइवर को ले जाकर मलिहाबाद पुलिस एवं आईजी रेंज की टीम गोदाम में पहुंचकर छापेमारी की जहाँ मौके पर लगभग 7000 बोरी नकली संदिग्ध खाद्य व पैकिंग मशीन तथा अन्य उपकरण मौजूद थे।इतनी मात्रा में मौजूद खाद्य की सूचना ज़िला कृषि अधिकारी ओपी मिश्र को दी गई जिनके द्वारा खाद्य का नमूना लेकर गोदाम को सील कर दिया गया कृषि रक्षा अधिकारी की तहरीर पर जालसाज़ी के मामले में डाला चालक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हज़ार रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया मलिहाबाद पुलिस टीम में कुलदीप सिंह,हरेन्द्र सिंह,वीरेंद्र ,