किसान विरोधी बिल को लेकर आज भारत बंद को लेकर पूरे प्रदेश में जगह जगह देखने को मिला प्रदर्शन

 

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

किसान विरोधी बिल को लेकर पूरे प्रदेश में किसानों का भारत बंद आंदोलन जारी है | जिसमें सपा के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतर कर सरकार विरोधी बिल वापस लो के नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे मौके पर पहुंचे मलिहाबाद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क दिखाई दिया भारी पुलिस बल के साथ उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय सीओ योगेंद्र सिंह अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक प्रेम सिंह कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक गोपाल शर्मा उप निरीक्षक प्रवीण शर्मा एवं धर्मेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने शांति पूर्ण प्रदर्शन कर वापस चले गये मलिहाबाद ग्रामीण क्षेत्र में किसान आंदोलन का कोई असर देखने को नहीं मिला सभी दुकाने सुचार रूप से खुली रही तो वही आज दुबग्गा सब्जी एवं फल मंडी के किसानों ने भारत बंद का समर्थन करते हुए किसान विरोधी बिल का समर्थन किया है मलिहाबाद क्षेत्र में कई जगह पर किसान अपने अपने खेतों में काम करते रहे और जब किसानों से पूछा गया कि आज तो किसान विरोधी बिल को लेकर पूरा भारत बन्द हैं किसान सन्तोष कुमार और बालक ने बताया कि हम किसानों से इस भारत बन्द से कोई मतलब नहीं हम छोटे किसान हैं और हम प्रतिदिन काम करके अपना और अपने परिवार का ही नहीं बल्कि भारत में रहने वालों को भी सब्जियां एवम् अनाज उगा कर खाने के लिये देते हैं ये उन लोगों की एक सोची समझी रणनीति है जो सही मायने में किसानों को बदनाम करने की साजिस हैं सरकार ने जो किसान बिल पास किया है वो सही हैं इससे किसानों को लाभ होगा इस बिल से हम लोगों को कोई विरोध नहीं है