Home malihabad कड़ाके की ठन्ड ने दी दस्तक ; फिर भी अलाव की व्यवस्था नहीं कर रहा प्रसाशन ,
कड़ाके की ठन्ड ने दी दस्तक ; फिर भी अलाव की व्यवस्था नहीं कर रहा प्रसाशन ,
Dec 11, 2020
संवाददाता राकेश कुमार
रीडर टाइम्स न्यूज़
राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में हसना पुर गाँव मजदूर की कड़ाके की ठंड से गुल्ला उम्र लगभग 52 साल पुत्र गुरदीन नामक व्यक्ति की हुई मौत बुजुर्ग मजदूर गुल्ला शादी पार्टियों में बर्तन धोने का करता था काम अपने पीछे पत्नी सुमन तीन बच्चों को छोड़ गया जिनका नाम रंजीत 20 वर्ष अंकित 17 वर्ष रेनू 14 वर्ष कड़ाके की सर्दी ने दी दस्तक ठंड से मलिहाबाद चौराहे के चंद कदमों की दूरी पर देशी शराब की दुकान के पास लखनऊ हरदोई मार्ग पर बुजुर्ग की हुई मौत मलिहाबाद में कही भी नहीं की गई अलाव की व्यवस्था प्रसाशन ने कोई व्यवस्था अलाव की नहीं की प्रसाशन कर रहा अनदेखी 2 दिन से लगातार घना कोहरा कड़ाके की सर्दी से लोग ठिठुर रहे लेकिन मलिहाबाद का तहसील व नगर पंचायत ने अभी तक ना तो रैन बसेरे की हुई कोई व्यवस्था और न ही गाँव कस्बा चौराहो पर अभी तक तहसील प्रसाशन ने कोई इंतजाम अलाव के नही किए है जब कि लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी तहसील को एक सप्ताह पहले अलाव व रैन बसेरों के इंतजाम के लिए दिशा निर्देश दिए थे लेकिन उसके बाद भी मलिहाबाद तहसील प्रसाशन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है तहसील थाने पर बड़ी संख्या में लोगों का अक्सर अपने काम के लिए लोगों का आना जाना बना रहता है लेकिन इस कड़ाके की ठंड से सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा दिखाई पड़ रहा है तहसील मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर दूध बेचने वालों ने बताया की 2 दिन से काफी सर्दी होने लगी है लेकिन अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है हम लोग रोज दूध बेचते है 2 दिनों से कूड़ा जलाकर ठंड से बचते है।