नई दिल्ली ; अमेरिका और शाहरुख़ खान का 36 का आंकड़ा है जब भी अमेरिका का रुख करते है उनके लिए हर बार एक नया शगूफा तैयार ही रहता है एक बार फिर
लास एंजिलिस एयर पोर्ट पर शाहरुख़ खान को अमेरिकी आव्रजन विभाग ने हिरासत में ले लिया हालांकि कुछ देर पूछ -ताछ करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया
रिएक्शन : इस बार शाहरूख पहले से थोड़ा नम्र दिखाई पड़े उन्होंने ट्वीट किया ,” दुनिया में जिस तरह की सुरक्षा होती है उससे मैं पूरी तरह वाकिफ हूँ लेकिन हर बार अमेरिका में आब्रजन विभाग द्वारा हिरासत में लिया जाना काफी परेशान करने वाला है
इस घटना के बाद भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने शाहरूख खान से माफ़ी मांगते हुए कहा है कि हम लोग इस दिशा में काम कर रहे है और कोशिश करेंगे कि भविष्य में इस तरह की घटना दुबारा ने घटे आपके दूसरे देशो की तरह अमेरिका में भी काफी फैंस है
वर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुए शाहरुख़ ने जवाब में लिखा कि मैं कानून से ऊपर नहीं हूँ और मैं प्रॉटोकॉल का सम्मान करता हूँ
अमेरिका पर अलकायदा के हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी है वहां के अधिकारी अमेरिका आने -जाने वालो पर कड़ी नजर रखते है इससे पहले भी शाहरूख खान तीन अलग -अलग एयर पोर्ट पर रोके जा चुके है उनके अलावा आमिरखान,इरफ़ान खान को दो बार अमेरिका एयर पोर्ट पर कड़ी जाँच का सामना करना पड़ा है एक बार नील नितीश मुकेश को भी वहां कि एक एयर पोर्ट पर रोकागया था क्योकि अमेरिका इतना अधिक गोरा होने कि वजह से नील को भारतीय मानने को ही तैयार नहीं है