ब्लाक अधिकारियों की लापरवाही से पीड़िता लगा रही ब्लाक और तहसील के चक्कर


संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

तहसील दिवस में होती हैं सिर्फ खाना पूर्ति पूर्व में लंबित प्रकरणों का नहीं हो पा रहा निस्तारण राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद ब्लाक के मंडौली गाँव का मामला सामने आया है तहसील दिवस के प्रकरण में महिला संध्या की शादी 2008 में विनय पुत्र खगेश्वर निवासी मंडौली के साथ शादी हुई थी जिससे एक पुत्री कशिश 11 साल की है संध्या के पति विनय का दिनांक 12/9/2019 को अकस्मिक निधन हो गया था संध्या ने ब्लाक मलिहाबाद से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाया जब पीड़ित संध्या ने परिवार रजिस्टर नकल जारी करवाने के लिए ब्लाक मलिहाबाद में सपथ पत्र देकर आवेदन किया लेकिन ब्लाक कर्मचारीयों द्वारा आज तक परिवार रजिस्टर नकल जारी नहीं की पीड़ित कई बार वीडीओ से भी गुहार लगाई लेकिन किसी ने पीड़िता की सुनवाई नहीं की जिससे पीड़ित महिला ने तहसील दिवस में अधिकारियों को परिवार रजिस्टर नकल जारी करवाने की गुहार लगाई मलिहाबाद ब्लाक इससे पहले भी सुर्खियों में बना रहा है तहसील दिवस में जमीनी विवाद को लेकर रामस्वरूप ने सहन की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगई साथ ही आंट गढ़ी सौरा की गाँव की कलावती पत्नी धनीराम आने जाने रास्ते के लिए काफी समय से चक्कर काट रही है दबंग नहीं देते निकले का रास्ता शासन और प्रशासन सब हैं मौन पीड़ित खा रहे दर दर की ठोकरे |