रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
पूर्व विधायक आशिफ खां चेयरमैन रहते सरकारी भूमि ,तालाब की करोड़ो रूपये की जमीन अपने चहेतों को की थी आवंटित जांच में पाए गए दोषी करोड़ो रूपये सरकारी धन का किया दुरुपयोग व अभी तक नही हुई कोई कार्यवाही शिकायतकर्ता ने कुल 17 बिंदुओं पर की थी। शिकायत पत्र सौपा था। वर्तमान विधायक रजनी तिवारी के कबरिंग लेटर पर जांच टीम भी हुई थी। गठित पूर्व जिलाधिकारी पुलकित खरे ने शासन को कार्यवाही करने की संस्तुति का पत्र भेजा था। लेकिन भाजपा सरकार ने नही की कोई कार्यवाही आखिर कब होगी पूर्व विधायक आशिफ खा बब्बू के भ्रष्टाचार पर पूरी कार्यवाही।