संदेश फाउंडेशन के प्रयास से राजधानी मार्ग के दोनों ओर लगेगे व्रक्ष
Dec 21, 2020
रिपोर्ट विशाल मिश्रा
रीडर टाइम्स न्यूज़
• व्रक्ष लगाने के लिए 3 करोड़ 12 लाख 93 हजार रूपए वन विभाग को किए गए आवंटित
उन्नाव / शुक्लागंज पर्यावरण प्रकृति की अत्यंत महत्वपूर्ण कृति है, अब समय आ गया है सभी को पर्यावरण के प्रति चैतन्य होने की आवश्यकता है। विभिन्न संगठन संस्थाएं एवं लोग अनेकों स्तर पर पर्यावरण संरक्षण करके इसे भविष्य के लिए सुरक्षित करने का प्रयास भी कर रहे हैं। ऐसे ही कुछ चुनिंदा लोगों में संदीप पांडेय हैं जो अपने फाउंडेशन के माध्यम से जन स्तर से लेकर प्रशासनिक स्तर तक पर्यावरण जागरूकता के अनवरत प्रयास करते रहते हैं । यहां संदेश फाउंडेशन के द्वारा उन्होंने उन्नाव शुक्लागंज के अनेकों क्षेत्रों में पौधारोपण का कार्य किया वहीं प्रशासन को राजधानी मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया के दौरान काटे गए पेड़ों के प्रति सचेत किया इसके लिए जहां प्रशासन अपनी इस योजना को भूल चुका था, उसके प्रति शासन का ध्यान केंद्रित करने के लिए जिले से लेकर प्रशासन तक जाकर अनेकों प्रयास किए। 2015- 16 में उन्नाव जिले के गंगाघट नगर पालिका को उन्नाव से जोड़ने वाली राजधानी मार्ग का चौड़ीकरण किया गया था। उस दौरान गंगा घाट से उन्नाव के मध्य भारी मात्रा में सड़क के दोनों तरफ लगे हुए बड़े और छायादार वृक्षों का पतन किया गया था । 27 जून 2018 को सर्वप्रथम जनसूचना के माध्यम से पता चला कि 2235 वृक्षों का पतन किया गया था एवं उनके स्थान पर मार्ग के दोनों ओर 4593 ब्रिक गार्ड वृक्षारोपण का कार्य प्रस्तावित है जिसका कुल बजट 3 करोड़ 12 लाख 93 हजार रुपए है। उस जनसूचना में यह भी बताया गया था कि उसके लिए भारत सरकार की कैंपा योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। लगभग 3 वर्षों के पश्चात उनका यह प्रयास साकार रूप ले रहा है और 31 जुलाई 2020 को उत्तर प्रदेश वन निगम के उपनिदेशक डॉ गौरव वार्ष्णेय ने पत्र द्वारा लिखित में बताया कि उन्नाव वन प्रभाग द्वारा संबंधित वन भूमि हस्तांतरण प्रकरण में मिलान की कार्यवाही पूर्ण करा ली गई है ततक्रम में में वर्षा काल 2021 में ब्रिगेड में वृक्षारोपण हेतु अग्रिम मृदा कार्य के लक्ष्य सक्षम स्तर से अनुमोदित किए जाने के उपरांत इसी वित्तीय वर्ष 2020 21 के अंतर्गत उन्नाव वन प्रभाग को आवंटित कर दिए जाएंगे। उन्नाव वन विभाग द्वारा यह कार्य प्रारंभ कर दिया गया है पौधारोपण के लिए गड्ढे खुदान का कार्य प्रारंभ हो गया है इसे पूर्ण करने के बाद मृदा परीक्षण का कार्य होगा और आगामी वर्षा ऋतु में शुक्लागंज-उन्नाव राजमार्ग के दोनों ओर 4500 छायादार वृक्षों का पौधारोपण होगा। जिस योजना को शासन प्रशासन लगभग 5 सालों से ठंडे बस्ते में डाल चुकी थी । संदीप पांडे ने सूचना के अधिकार के माध्यम से समय-समय पर जानकारी मांग कर इसे जीवंत रखा और अब संदेश फाउंडेशन के प्रयासों से ही आयोजना सक्रिय रूप ले चुकी है। संदीप पाण्डेय ने बताया कि संगठन निरंतर कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहा है और पर्यावरण संतुलन के लिए संस्था द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्य आगे भी जारी रहेंगे।