Home malihabad रहमान खेड़ा वन क्षेत्र में देखा गया तेंदुआ ; विभाग में मचा हड़कंप
रहमान खेड़ा वन क्षेत्र में देखा गया तेंदुआ ; विभाग में मचा हड़कंप
Dec 25, 2020
संवाददाता राकेश कुमार
रीडर टाइम्स न्यूज़
राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में दो दिन पूर्व वायरल हुयी तेंदुए की फोटो के बाद क्षेत्र के गाँवों में दहशत का बना माहौल लोग तरह-तरह की चर्चाये कर रहे हैं लेकिन वायरल तेन्दुए का फोटो 10-12 दिन पुराना है काकोरी मलिहाबाद ब्लाक हट रेलवे के कर्मचारी महेश कुमार ने बताया पिछले 10 से 12 दिन पहले वे गेट नम्बर 229 एसी पर ट्रेन को सिग्नल देने के लिए बाहर निकले थे तभी तेन्दुए को रेलवे पटरी के पास गुजरते देखा उन्होंने फौरन इसकी सूचना अपने स्टेशन मास्टर व अन्य कर्मचारियों को दी लेकिन सब ने इसे महज धोखा समझा जिसके बाद महेश कुमार ने तेन्दुए के पगमार्क की फोटो खींचा और सब को दिखाया उसके करीब 10 दिन बाद एक तेंदुए का रेलवे लाइन के किनारे घूमने का फोटो वायरल हुआ जिसके बाद सहिलामऊ, नईबस्तीधनेवा, दुगौली ,मीठे नगर ,हाफिजखेड़ा, उलरापुर के आस-पास के गांवों के सभी ग्रामवासी सदमें में आ गए हैं जिसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना मिलने के बाद वन अधिकारी ने एक टीम गठित कर वन दरोगा अंकित शुक्ला, वन दरोगा अमित सिंह, वनरक्षक मगंतू प्रसाद वन अधिकारी एसके शर्मा ने मिली सूचना के आधार पर अलर्ट जारी कर दिया तेंदुआ होने की खबर की पुष्टि कर लोगों को सचेत रहने के निर्देश जारी किए काम्बिंग के दौरान वन विभाग के अधिकारियों को तेन्दुए के पगमार्क भी मिले है वन अधिकारी एस.के शर्मा ने बताया कि मिले तेन्दुए के पगमार्क 10-12 दिन पुराने है। फिर भी सचेत रहने की आवश्यकता है उन्होंने लोगों से अपील की है कि , रात में अकेले घर से बाहर न निकले समूह बनाकर ही निकले अगर आपको तेन्दुआ कहीं भी देखने की सूचना मिलती है तो फौरन हमें सूचित करें।