Home malihabad राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद तहसील में तहसीलदार के पेशकार का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल
राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद तहसील में तहसीलदार के पेशकार का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल
Dec 25, 2020

संवाददाता राकेश कुमार
रीडर टाइम्स न्यूज़
• अधिवक्ता ने किया स्टिंग ऑपरेशन तहसीलदार ने कहा होगी जाँच
मलिहाबाद तहसील के तहसीलदार के कमरे में बैठ कर उनके पेशकार द्वारा दाखिल खारिज के नाम पर अट्ठारह सौ रुपए की रिश्वत लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया एक अधिवक्ता द्वारा किए गए रिश्वतखोर पेशकार के स्टिंग ऑपरेशन में देखा जा सकता है। कि अधिवक्ता द्वारा अट्ठारह सौ रुपए पेशकार को दिए गए जिस पर पेशकार द्वारा 200 रुपए और दिए जाने की मांग की गई पेशकार द्वारा दाखिल खारिज के नाम पर अट्ठारह सौ रुपए लिए जाने के स्टिंग ऑपरेशन के वायरल वीडियो के बाद मलिहाबाद तहसीलदार शंभू शरण ने अपने पेशकार ए के मिश्रा की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं तहसीलदार शंभू शरण का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी जांच में यदि पेशकार पर रिश्वत के आरोप सही साबित हो गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी गुरुवार की दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें देखा गया कि मलिहाबाद तहसील में तहसीलदार शंभू शरण के कक्ष में बैठे पेशकार ए के मिश्रा द्वारा किसी व्यक्ति से दाखिल खारिज के नाम पर अट्ठारह सौ रुपए की रिश्वत ली गई वायरल वीडियो में तहसीलदार के पेशकार को यह कहते हुए भी सुना गया कि 200 रुपए और दो । वीडियो बनाने वाले व्यक्ति द्वारा यह कहा गया कि शाम तक 200 और दे दिए जाएंगे बताया जा रहा है कि पेशकार ए के मिश्रा का रिश्वत लेते हुए वीडियो एक अधिवक्ता द्वारा बनाया गया है इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तहसील के अलावा मलिहाबाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया वीडियो वायरल होने के बाद यह चर्चा जोरों पर रही की मलिहाबाद तहसील में रिश्वत का खेल लगातार जारी है बताया जा रहा है कि पेशकार ए के मिश्रा का रिश्वत लेते हुए स्टिंग ऑपरेशन करने वाले अधिवक्ता से भी पेशकार द्वारा पहले कई बार रिश्वत मांगी गई थी।