मुक्ति फाउंडेशन द्वारा कल मनाया गया क्रिसमस का पर्व


पत्रकार सौरभ सैनी

रीडर टाइम्स न्यूज़

मुक्ति फाउंडेशन संस्था ने जागरूकता संदेशों का वितरण संता के माध्यम से करने के उद्देश्य से मुक्ति का संता नामक कार्यक्रम का आयोजन किया। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ललिता श्रीवास्तव, समाज कल्याण प्रकोष्ठ, कलेक्ट्रेट, लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि वी. एल.गुप्ता,चीफ इंजीनियर,नगर निगम, आगरा एवं आर. पी. सिंह एवं वीना सिंह गहरवार उपस्थित रहे। अतिथियों का सम्मान संस्थापिका रचना श्रीवास्तव एवं सचिव रीता सिंह द्वारा किया गया। प्रोग्राम हैड प्रमिला सिंह द्वारा संता के रूप में विभिन्न सामाजिक संदेशों का वितरण एवं उपहारों का वितरण किया गया। संस्था के सभी मुक्ति वीरों ने विभिन्न प्रकार के प्रश्न राहगीरों से पूछे तथा उन्हें सामाजिक संदेश देते हुए उपहार भी दिए। मिशन शक्ति की महिलाओं ने अपने अनुभवों को साझा किया तथा मिशन ध्रुव के बच्चों ने अपने प्रस्तुतीकरण दिए। मिशन समर्पण की टीम से स्निग्धा सिंह एवं शशांक ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी संदेशों का वितरण किया। प्रोग्राम डायरेक्टर निशा सिंह ने संस्था के कार्यक्रमों की समीक्षा की। संस्था के वॉलिंटियर्स कृष्ण प्रिया एवं अपर्णा गौतम, जस्टिन जॉन, जसलीन जॉन और शेरीन इलियट , आर्यिका ने संपूर्ण सेवा भाव से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया।