रसूखदार ने सार्वजनिक प्याऊ की बेशकीमती जमीन पर बनवा डाली दुकान

रिपोर्ट शरद द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

अपने स्वार्थ वस कभी नरेश अग्रवाल के साथ तो कभी समीर सिंह के पाले में रहने वाले गल्लामंडी के पूर्व महामंत्री घनश्याम गुप्ता उर्फ टीटू गुप्ता ने अपने राजीनीतिक संबंध के चलते वर्षो से बने बेशकीमती प्याऊ की जगह पर अपनी दुकान बनवा डाली व महीनवारी किराये पर दे दी।स्थानिय लोगो के कथनानुसार इस प्याऊ की अलग अलग कहानी बताई गई।कहानी भले ही अलग अलग हो लेकिन एक कथन सभी लोगो का एक था कि यह जमीन घनश्याम गुप्ता उर्फ टीटू गुप्ता की नही है। अवैध रूप से यह दुकान प्याऊ की जमीन पर बनवाई गई है जिस दुकान में वर्तमान समय मे ट्रांसपोर्ट संचालित है। कुछ लोगो का कहना है कि यह प्याऊ नजूल की जमीन पर नगर पालिका परिषद हरदोई द्वारा वर्षो पहले बनवाया गया था। कुछ लोगो का कहना है कि यह जमीन मालिक पुत्तू लाल ने मंदिर व प्याऊ के लिए दान दे दी थी बाद में प्याऊ की जगह पर राजनीतिक संबधो का इस्तेमाल करते हुए टीटू गुप्ता द्वारा दुकान बनवा डाली गई। यह दुकान बनवाने का सारा खेल तब खेला गया था जब उनके घर मे सभासदी कि सीट थी।

जब इस प्रकरण के बारे में टीटू गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह जमीन उनकी है व जमीन से संबंधित एक मुकदमा नगर पालिका परिषद हरदोई में चल रहा है लेकिन जब उनसे मुकदमा नम्बर व बैनामा मांगा गया तो आज कई महीने व्यतीत होने के बाद भी टीटू गुप्ता मुकदमा नम्बर उपलब्ध नही करा पाए है। जिससे सिद्ध होता है कि दुकान को अवैध रूप से बनवाया गया है। और कही न कही जिस प्रकार से नगर पालिका परिषद इस पूरे प्रकरण पर शांत है उससे नगर पालिका परिषद हरदोई की मिलीभगत से इंकार नही किया जा सकता है।