गोमती नगर इलाके में नाबालिक छात्रा से छेड़खानी व जान से मारने की धमकी

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

घर मे घुसकर नशेबाज युवक प्रकाश सिंह मचाया तांडव। बीते 2 महीने से स्कूली छात्रा के पीछे पड़ा है। नशेबाज युवक प्रकाश सिंह परिजनों ने शोहदे की दहशत में आकर नाबालिक छात्रा का छुड़वाया ट्यूशन आना- जाना विशाल खंड 4 निवासी परिजनों को प्रकाश सिंह से मिली धमकी , अक्सर घर मे घुसकर नाबालिक छात्रा के साथ करता है छेड़खानी , देर रात पुलिस ने आरोपी प्रकाश सिंह के खिलाफ दर्ज की FIR IPC की धारा 452, 354, 504, 506, एससी/एसटी एक्ट व पोक्सो एक्ट में दर्ज की फिर नाबालिक छात्रा की माँ ने दर्ज कराई गोमतीनगर में शोहदे के खिलाफ फिर FIR।