
destruction man
व्यंग्य :-
आपको पता है कि पाकिस्तान को कौन पूरी तरह ख़त्म कर सकता है , यदि नहीं तो जान लीजिये पाकिस्तान को मिटाने वाला अपना कांग्रेसी नेता स्वनाम धन्य राहुल गाँधी ही हैं.
उनके पास असीमित रहस्यमयी शक्तियां हैं . यह समझ लीजिये कि किस तरह से वह इतना बड़ा कार्य संपन्न कर सकते हैं, वह इस प्रकार कि जो कांग्रेस पार्टी 130 वर्ष पुरानी है, उसे राहुल गाँधी देखते ही देखते डकार गए, इतनी बड़ी मज़बूत पार्टी का वजूद ही ख़त्म कर दिया तो 69 साल पुराना पाकिस्तान क्या बेचता है . उन्हें पाकिस्तान जाने भर कि देर है, घंटों मिनटों में वह हाथ नचा नचा कर , आस्तीने खींच-खींच कर एवं चीख-चीख कर पाकिस्तान को मिटने के लिए मजबूर कर देगा. बोलो जय राहुल गाँधी महाराज की.

pappu ji
( बुरा न मानो )