बैंको में हो रहा हैं लोट पोट


संवाददाता मोहम्मद वैश

रीडर टाइम्स न्यूज़

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ सीतापुर / सिधौली के अंतर्गत आर्यावर्त बैंक की एक शाखा कुंवरगड्डडी में है जो कि आये दिन नेटवर्क की समस्या आती है ।आज करीब 3 : 30 बजे के समय मे नरेंद्र यादव पत्रकार के चाचा राजेश यादव जो कि अपने बचत खाते से पैसे निकलाने आये हुए थे । वहां के अधिकारी ने विड्रॉल देने से साफ मना कर दिया । इस बात को लेकर जब पत्रकार नरेंद्र यादव पूछने के लिए बैंक गए और पूछा की आप विड्रॉल क्यो नही दे रहे तो अधिकारी ने कहा कि तुम कौन हो , पत्रकार नरेंद्र यादव ने अपना परिचय दिया फिर भी उसने कहा कि बाहर जाते हो कि पुलिस को बुलाऊ । इस बात का आशय समझे कि पत्रकारिता जगत में पत्रकारों को चौथा स्तम्भ बताया जा रहा है जो स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि पत्रकारों को सम्मान दे । लेकिन यहाँ देखने को मिल रहा है कि पत्रकारों को अपमानित किया जाता है। फिर सरकार इस बात पर कोई भी ध्यान नही दे रही । यहाँ कि जो बैंक है वो सिर्फ कहने के लिए बैंक है । पब्लिक वर्क के लिए है जो पब्लिक को धिक्कार देते है जबकि उनको जो तनख्वाह मिलती हैं वो जनता के काम करने के लिए मिलती हैं। लेकिन कुछ बैंक अधिकारी दो घंटे खाना खाते है। पब्लिक से कहते है जाओ दो घंटे के बाद आओ दो घंटे तक बेबस ग्राहक इंतजार करता है जब आता है तो उसको बोलते है कल आना नेटवर्क नही आ रहा है । साबित यही हो रहा कि सरेआम सरकार की धज्जियां उड़ाई जा रही है।