लखनऊ के फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड 172 में संक्रमण बीमारियों का ढेर
Dec 30, 2020
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
आज हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान राष्ट्रीय संयोजक समाजसेवी जे पी दिवेदी जी जब हमराह वरिष्ठ संरक्षक आकाश वर्मा जी के घर पहुंचती है तो वहां पर देखती है कि नाली का पानी ओवरफ्लो होकर रोड पर बह रहा है नाली के पत्थर टूटे पड़े हैं कूड़ा के ढेर लगे हुए हैं सूचना प्राप्त हुई की यहां पर आज भी नगर निगम की कोई भी कर्मचारी और नगर निगम के कूड़ा उठाने वाली कोई भी गाड़ी नहीं आती है मजबूरी में कूड़ा नालों में फेंकने के लिए मजबूर हैं लायन पब्लिक स्कूल भरतनगर कॉलोनी के आसपास संक्रामक बीमारी फैलने की उम्मीद है आकाश वर्मा जी बताते हैं कि मेरे घर के आस-पास कभी भी कोई नगर निगम की गाड़ी आज तक नहीं आई है ना ही मेरे दरवाजे की 4 महीने से रोड लाइट खराब पड़ी हुई मैंने कंप्लेंट किया भी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है आखिर जाएं कहां नगर निगम की लापरवाही मौके पर समाज सेवक जेपी द्विवेदी एवं समाज सेवक अजीत सिंह बागी और हमराह एक्स कैडेट एन सी सी टीम ने आकर यथास्थिति का पुनः अवलोकन किया और प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की असफलता हेतु नगर निगम की नाकामी पर रोष जताया। एक तरफ नाले का पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है नाली का पानी भी रोड पर भरा है कूड़ा लेने वाले कोई भी नगर निगम की गाड़ियां नहीं आती है। संक्रामक बीमारी के रूप में फैल सकती है। निवेदन करते – इमरान अली, सलमान, बहादुर, रियाज़ भाई असलम सलमानी, सुहेल, इरफान भाई, जैन, हदिस,सिराज, जावेद, मकबूल, इरफान,सोनू,अंजार, शाहिद अली, रिजवान,शानू, सलमान, हारून, रिजवाना,सरवरजहां, खैरून निशा,सिफा, नीदा, शबाना, आफरीन, रूकाईया बानो, पीयूष , विजय तिवारी, रामकुमार वर्मा, अभीषेक श्रीवास्तव, सचिन, सोनू, सुरज मौके पर मौजूद थे