जानते हैं 2021में कब हैं एकादशी व्रत
Jan 03, 2021Comments Off on जानते हैं 2021में कब हैं एकादशी व्रत
नव वर्ष का आगाज सनातन धर्म के सबसे महत्वपूर्ण व्रत के साथ हो रहा है। नववर्ष में सबसे पहले एकादशी व्रत होगा। नौ जनवरी को वर्ष का पहला एकादशी व्रत है। इस दिन सफला एकादशी व्रत है ज्योतिषाचार्य डॉ शाेनू मेहरोत्रा के अनुसार एकादशी व्रत भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित होता है। एकादशी के दिन व्रत रखने के साथ ही भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा की जाती है और एकादशी व्रत की कथा सुनी जाती है। एकादशी व्रतों के प्रभाव से व्यक्ति के पाप नष्ट होते हैं, मोक्ष की प्राप्ति होती है। एकादशी व्रत सभी सुखों को देने वाले माने गए हैं। एकादशी व्रत करने से व्यक्ति को भगवान विष्णु की कृपा भी प्राप्त होती है।
साल 2021 की अंतिम एकादशी 30 दिसंबर को है, उस दिन भी सफला एकादशी ही है। नववर्ष 2021 में कुल 25 एकादशी व्रत पड़ रहे हैं। हालांकि हिन्दू धर्म के सभी व्रत एवं त्योहार हिन्दी पंचांग या हिन्दू कैलेंडर की तिथियों पर आधारित होती हैं। अंग्रेजी कैलेंडर में हर वर्ष इनकी संख्या कम या ज्यादा हो सकती है, लेकिन हिन्दू कैलेंडर में नियत होती हैं।
Previous Postनहीं कम हो रहा अपराध ; दरिंदगी की हुई शिकार , डेढ़ की बच्ची
Next Postराजधानी लखनऊ के मलिहाबाद तहसील क्षेत्र में नशा मुक्त अभियान को लेकर माल के शाहपुर गोड़वा में की गयी बैठक