आखिर किसकी शह पर खड़ी हो रही नियमविरुद्ध बसे

रिपोर्ट शरद द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई / जिले में आये दिन जाम लगता रहता है जिसको संज्ञान में लेते हुए नए पुलिस अधीक्षक ने नियमविरुद्ध वाहनों को खड़े करने वालो पर शक्ति दिखाई है।पूर्व में डग्गामार वाहनो को लेकर आदेश हुआ था कि सभी टेम्पो व बसे चुंगी के बाहर खड़ी होगी। लेकिन एक बात समझ से परे है आखिर किसकी शह पर नुमाइश चौराहे पर सांडी अड्डे व हरपालपुर अड्डे की बसे खड़ी होती है। जब कि इन बसों का अड्डा बावन चुंगी व सांडी चुंगी पर है।और सबसे बड़ी बात यह बसे रोडबेज अड्डे के करीब खड़ी होती है जिस कारण सरकार के राजस्व को भी चूना निरन्तर लग रहा है।जब कि वही दूसरी ओर सांडी व बावन तक चलने वाले टेम्पो को रोड से हटवा दिया गया है। जिससे समझा जा सकता है कि कही न कही छोटे वाहन मालिकों पर नकेल कस कर बडे बाहन मालिको को फायदा पहुचाया जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर तेजतर्रार छबि वाले टी0 आई0 अमरजीत सिंह इन बसों पर कार्यवाही क्यो नही कर रहे है। आखिर किस रसूखदार का संरक्षण इन नियमविरुद्ध खड़ी बसों के मालिकों को प्राप्त है। क्या हमेशा कार्यवाही के लिए छोटे लोगो बाहन मालिको को ही चुना जाएगा। खुलेआम घंटाघर रोड पर रसूखदार लोगो की बसे खड़ी रहती है आखिर उन पर कार्यवाही कब होगी यह सबसे बड़ा सवाल है।