योगी आदित्यनाथ की सरकार में मुर्दा कर रहे मनरेगा में काम डी0 सी0 मनरेगा हर भ्रष्टाचार पर मौन आखिर क्यों

रिपोर्ट शरद द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

अगर भाजपा सरकार को भ्रष्टाचार की सरकार कहा जाए तो गलत न होगा। और सबसे बड़ी शर्म की बात है कि इस सरकार की ब्यूरोक्रेसी की मिलीभगत से भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है और उससे भी बड़ी शर्म की बात है कि शिकायत होने के बाद भी भ्रष्टाचार पर कोई कार्यवाही नही होती है। कार्यवाही न होने का प्रमुख कारण यह है कि भ्रष्टाचार में ब्यूरोक्रेसी की संलिप्तता है।

आज के प्रकरण से एक बात निश्चित तौर पर समझी जा सकती है कि इस सरकार में भ्रष्चारियो को किसी का डर नही है। आपको अचंभा होगा कि ग्राम गौरा उदयपुर ब्लाक भरखनी तहसील सवायजपुर जिला हरदोई में एक मुर्दे ने तालाब का जीर्णोद्धार,पंचायत भवन का निर्माण,और मिट्टी डालने का कार्य कर डाला और इतना ही नही संबंधित विभाग ने मुर्दे के खाते में पैसा तक ट्रांसफर कर दिया और उससे भी आश्चर्य की बात की मुर्दे के खाते से पैसा तक निकाल लिया गया।इस प्रकरण से समझा जा सकता है कि सिकरेट्री,प्रधान,संबंधित विभाग व बैंक की मदद से इस भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया।दरअसल रामभजन पुत्र खंजन निवासी गौरा उदयपुर का जॉब कार्ड (up30023069001/553) वर्ष 2016 में बना था रामभजन की मृत्यु जनवरी 2020 में हो गई थी लेकिन प्रधान व सिकरेट्री की मिलीभगत से मृतक रामभजन की हाजरी दिनांक 08/05/2020 से 24/11/2020 तक 42 दिन की हाजरी दिखा कर मजदूरी का 8442 रुपये हड़प लिया गया।मृतक रामभजन की पत्नी का कहना है कि उसे 12000 रुपये पर 1000 रुपये मिलता था।इस पूरे भ्रष्टाचार को विभागीय साठगांठ से अंजाम दिया गया। अब देखना यह है कि इस भ्रष्टाचार पर कोई कार्यवाही होती है या डी0 सी0 मनरेगा फिर एक बार इस भ्रष्टाचार को भी ठंडे बस्ते में डाल देने में सफल होंगे