राष्ट्रीय संस्था “इंडियन रोटी बैंक” एव “संजीवनी टीम” द्वारा देश के 16 राज्यों समेत 87 जिलों मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित किया गया कार्यक्रम


पत्रकार सौरभ सैनी

रीडर टाइम्स न्यूज़

जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने वाली राष्ट्रीय संस्था ” इंडियन रोटी बैंक “ द्वारा देश के 16 राज्यों समेत 87 जिलों में मकर संक्रांति के अवसर पर ” संजीवनी टीम “ द्वारा TARGET सुपोषण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आगामी 14 जनवरी को लोहड़ी , पोंगल , एवं मकर संक्रांति पर्व को सही मायने में समाज के कुपोषित जरुरतमंद बच्चों को साफ सफाई एवं संतुलित आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आर्थिक रूप से अक्षम जरुरतमंद बच्चों को तहरी, पौष्टिक लडडू ,फल , कपड़े ,लाई,चूड़ा , तिलकुट आदि का वितरण राष्ट्रीय स्तर पर किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

इसी क्रम में इंडियन रोटी बैंक लखनऊ,त्रिदेव महादेव मंदिर निकट गुलाला घाट घंटाघर के पास गरीब और जरूरत मंद बच्चों में साफ सफाई के प्रति जागरुकता अभियान चला कर जरुरतमंदों में तहरी, पौष्टिक लड्डू, फल,गर्म कपड़े, आदि प्रदान किया गया । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि के तौर पर लखनऊ के एडीएम विपिन मिश्रा जी मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर विजयकांत मिश्रा, राष्ट्रीय महिला वॉइस कोऑर्डिनेटर ममता सिंह, संजीवनी टीम की ओर से डॉ प्रियंका मौर्या, अभिषेक मौर्य एवं डॉक्टर ए.आर. निगम , प्रदेश महिला कोआर्डिनेटर मीनू चौधरी, लखनऊ जिला कोआर्डिनेटर मोहित शर्मा,जिला महिला कोआर्डिनेटर जयश्री शुक्ला ,वर्किंग टीम इंचार्ज शोभित पांडे , मध्य जोनल कोऑर्डिनेटर संतोष वर्मा ,नॉर्थ जोनल कोऑर्डिनेटर शिखा सिन्हा ,साउथ जोनल कोऑर्डिनेटर नीतू राय , साउथ जोनल पुरुष कोऑर्डिनेटर आशीष मिश्रा ,आनंद वर्मा , राजू अरोड़ा , सीमा अरोड़ा ,पूनम जायसवाल , अलका सिंह , प्रतीक्षा सैनी , ट्विंकल ,मिलन ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को संपन्न किया । इंडियन रोटी बैंक का सपना, कुपोषित मुक्त भारत हो अपना ।