तकनीकी शिक्षा विभाग एवं जनकल्याण संस्थान

संवाददाता मनोज वैश्य

रीडर टाइम्स न्यूज़

काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ़ उर्दू लैंग्वेज (NCPUL) द्वारा संचालित तकनीकी शिक्षा विभाग एवं जनकल्याण संस्थान के संस्था मैनेजर सुशील तिवारी के द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण से सम्बंधित पाठ्य सामग्री का आज दिनांक 21-01-2021 दिन गुरुवार को माननीय राष्ट्रीय मंत्री भा.ज.पा. अल्पसंख्यक मोर्चा, शफ़ाअत हुसैन, संजय शुक्ला संयोजक चुनाव प्रबंधन भा.ज.पा.(अवध क्षेत्र) एवं संस्था निदेशक मोहम्मद अनीस के द्वारा वितरण किया गया किया गया। इस मौके पर शिक्षिका सोनिया राजपूत छात्रा अंजलि को पाठ्यक्रम दिया। छात्रा अल्फिया ने शिक्षिका सोनिया राजपूत को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुशील तिवारी, पुष्कर श्रीवास्तव, फलक निदा, संध्या बाजपाई तथा सोनिया राजपूत आदि उपस्थित रहे।