शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
एलडीए की प्रधानमंत्री आवास योजना में मकानों के लिए आवेदन करने वाले लोगों को फरवरी में मकान आवंटित हो जाएगा। सूडा की जांच में जो आवेदक सही मिले हैं उनकी लाटरी नौ से 12 फरवरी के बीच होगी। लॉटरी के बाद लोगों को 6 महीने में मकान का कब्जा भी मिल जाएगा। एलडीए ने 20 जुलाई से 31 अक्टूबर 2030 के बीच में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के लिए पंजीकरण कराया था। बसंत कुंज योजना में 2256 तथा इतने ही मकानों के लिए शारदा नगर विस्तार में भी पंजीकरण खोला गया था। इनके लिए करीब 6985 लोगों ने आवेदन किया था। एलडीए ने इनकी सूडा से जांच कराई। इसमें केवल 62 लोगों के आवेदन गलत पाए गए हैं। इनके आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। बाकी 6923 आवेदन सही मिले हैं। इन सभी को मकान लॉटरी से आवंटित किए जाएंगे।
बसंत कुंज योजना के आवेदकों की लाटरी 9 व 10 फरवरी को सुबह 11:00 बजे से 5:00 बजे तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में होगी। शारदा नगर विस्तार योजना के मकानों के लिए आवेदन करने वालों की लाटरी 11 व 12 फरवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के इसी हाल में सुबह 11:00 से 5:00 बजे तक होगी। एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने सभी आवेदकों से लाटरी में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लॉटरी पूरी पारदर्शिता के साथ होगी। किसी के साथ कोई नाइंसाफी नहीं की जाएगी।
: – शारदा नगर विस्तार में एक एक मकान के दो दो दावेदार