आज मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री द्वारा 72 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम ऐशबाग , किया गया ध्वजारोहण 

रिपोर्ट महेश गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ 26 जनवरी 2021 : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में आज मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री द्वारा 72 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम ऐशबाग, लखनऊ में प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने लखनऊ मण्डल के समस्त रेल अधिकारियों , कर्मचारियों व रेल उपभोक्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनायें दी। राष्ट्रगान के पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 अग्निहोत्री ने रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, सेन्ट जान एम्बुलेन्स, भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों एवं मण्डल के खिलाड़ियों की परेड का निरीक्षण किया व परेड की सलामी ली। तदुपरांत मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकतांत्रिक आदर्शों पर स्थापित हमारे भारतीय संविधान को शत्-शत् नमन करती हॅू। भारतवर्ष को आजादी दिलाने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों , वीर जवानों , स्वास्थ्य कर्मियों , देश की संरक्षा एवं सुरक्षा से सम्बद्ध सभी सरकारी एजेन्सियों के कार्मिकों एवं देश के नागरिकों का आभार व्यक्त करती हॅू। विगत वर्ष न केवल भारत देश अपितु पूरे विश्व के लिए एक अभूतपूर्व रहा है। हमें लोगों को कोविड-19 से होने वाले अप्रत्याशित प्रभावों का सामना करना पड़ा। इस वैश्विक महामारी को प्रतिकूल प्रभाव न केवल कई देशों सहित भारतवर्ष में भी दिखाई पड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दिग्दर्शन एवं कुशल नेतृत्व में इस विषम काल में हमारे देश के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस बल के जवानों एवं भारतीय रेल कर्मियों ने विशिष्ट योगदान देकर इस विभीषिका का डटकर मुकाबला किया है। वर्तमान समय में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण प्रारम्भ हो चुका है, हम सभी को प्रबल विश्वास है कि शीध्र ही हमें इस वैश्विक महामारी से मुक्ति मिलेगी।

रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधायें प्रदान कराने में पूर्वोत्तर रेलवे निरन्तर प्रयासरत है। जिसमें रेल संरक्षा, स्पेशल गाड़ियों का संचलन, रेलपथ का नवीनीकरण, आमान परिवर्तन, विद्युतीकरण, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य के निरन्तर संरक्षण तथा यात्री सुविधाओं को उत्तम बनाने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है। लाकडाउन के दौरान देश भर में आवश्यक सामग्रियों को पहुचाने हेतु माल गाड़ियों का संचालन कर एवं उनकी गति बढ़ाकर माल आपूर्ति सुनिश्चित की है। पूरे भारतीय रेल में हमारे लखनऊ मण्डल में सर्वाधिक 521 श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का आगमन हुआ। गोरखपुर जं0 स्टेशन पर सर्वाधिक 320 श्रमिक स्पेशल टेªनों का आगमन हुआ है। 435 श्रमिक स्पेशल गाड़ियों में खानपान की व्यवस्था मण्डल द्वारा की गयी। ऊर्जा के क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट कैटेगरी में भवन श्रेणियों (सरकारी कार्यालयों) में मंडल रेल प्रबन्धक, कार्यालय, लखनऊ को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2020 प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त केन्द्र सरकार के 73 कार्यालयों में हमारे मण्डल कार्यालय को सर्वोत्कृष्ट राजभाषा के प्रयोग व प्रसार के लिए प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

कोविड-19 की आपदा में सहयोग के तौर पर 31 लाख रूपये मुख्यमंत्री आपदा कोष में अंशदान किया गया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा, सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये गये । सभी के उत्कृष्ट प्रदर्शनों को देखते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने परेड में शामिल सभी अलग-अलग टुकड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कार दिया। इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी , अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) राघवेन्द्र कुमार , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजय श्रीवास्तव, पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सचिव मीना पाठक, कोषाध्यक्ष संगीता यादव तथा अन्य सदस्याऐं तथा सभी शाखा अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा भारी संख्या में उनके परिजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार द्वारा किया गया। इसके उपरांत बाद शाहनगर रेलवे चिकित्सालय में पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा एवं मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने रोगियों को फल वितरित किया तथा उनके शाीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर मंडल के विभिन्न चिकित्सालयों एवं हेल्थ यूनिटों के 42 स्वास्थ्य कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया।