इंडियन रोटी बैंक का सपना ; भूखा न सोये कोई अपना ,


पत्रकार सौरभ सैनी

रीडर टाइम्स न्यूज़

  • राष्ट्रीय संस्था इंडियन रोटी बैंक द्वारा देश के 16 राज्यों समेत 87 जिलों में जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने वाली राष्ट्रीय संस्था इंडियन रोटी बैंक साउथ जोन द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के शुभ अवसर पर अक्षम ओर गरीव झुग्गी झोपड़ी में रहने बाले बच्चो को आर्ट कॉम्पिटिशन करा कर पुरुस्कार वितरित किये गए। इसी क्रम में इंडियन रोटी बैंक लखनऊ ,साउथ जोन निकट परागडेरी के पास बच्चो को पढ़ने के लिए अग्रसर करने बाली सामग्री जैसे कॉपी कलर पेंसिल एवम साफ सफाई के लिए मंजन साबुन हेयर बैंड तामाम अन्य सामग्री का वितरण किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि के तौर पर ब्रजेश सिंह जी ,संस्थापक विक्रम पांडेय जी , जितेश तिवारी जी मौजूद रहे।

  • इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर विजयकांत मिश्रा, राष्ट्रीय महिला कोर्डिनेटर उपासना वैश्य ,संजीवनी टीम की ओर से डॉ प्रियंका मौर्या, अभिषेक मौर्य एवं , लखनऊ जिलाकोआर्डिनेटर मोहित शर्मा,वर्किंग टीम इंचार्ज शोभित पांडे, मध्य जोनल कोऑर्डिनेटर संतोष वर्मा,नॉर्थ जोनल कोऑर्डिनेटर शिखा सिन्हा,साउथ जोनल कोऑर्डिनेटर नीतू राय, साउथ जोनल पुरुष कोऑर्डिनेटर आशीष मिश्रा , मानस ,अलका सिंह ,सरिता सिंह ,राजा सिन्हा ,हितेश तिवारी , रुद्र ,आशु ,अक्षय यादव , विकास सैनी ,पंकज पांडेय , संजीव राठौर , प्रतीक्षा ,सनी ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को संपन्न किया।