धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस की 72वीं वर्षगांठ


संवाददाता अमित शुक्ला

रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ – अजीज नगर जनता मार्केट के सभी व्यापारी गणों के द्वारा 72 वीं वर्षगांठ को पूरे हर्ष उल्लास के साथ एवं क्रोना पर विजय प्राप्त करने की खुशी में पूर्ण उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में राम किशोर वर्मा , सभासद , याकूब भाई ,अरशद भाई , हलीम भाई एवं हारुन भाई , रन्नो देवी सभासद उनके पति रामकिशोर वर्मा के द्वारा झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर सभी व्यापारी गण नगर के सम्मानित नागरिक भी भारी संख्या में मौजूद रहकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई । इस कार्यक्रम के अंत में सभी ने यह प्रतिज्ञा की हम अपने आस – पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखकर नगर स्वस्थ – स्वच्छ सुंदर बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे।