संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण हेतु जनपद पुलिस को वृहद एवम् सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय के उक्त आदेश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 28.01.2021 को थाना कोतवाली नगर तथा स्वाट एवम् सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त |
1. पट्टर पुत्र मलखे
2.राजकिशोर पुत्र नन्दकिशोर निवासीगण ग्राम गौरा थाना रामकोट
3.गोलू पुत्र राकेश निवासी सहसापुर थाना रामकोट को पीएसी मोड़ पंकज ढाबा के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से थाना पिहानी जनपद हरदोई पर पंजीकृत मु0 अ0 सं0 45/21 धारा 341/392 भादवि से संबंधित लूटा गया फार्मट्रैक ट्रैक्टर एवम् ट्रॉली, एक लावा मोबाइल एवम् घटना में प्रयुक्त हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। अभियुक्त पट्टर उपरोक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 02 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 21.01.2021 को यह ट्रैक्टर-ट्राली व ड्राइवर का मोबाइल हम तीनो ने मिलकर के हरदोई जिले के थाना पिहानी क्षेत्र में डेल पंडरवा के पास फैक्ट्री मोड़ से लूटा था। आज ट्रैक्टर ट्राली को नेपाल की ओर बेंचने जा रहे थे। अभियुक्त पट्टर उपरोक्त के विरुद्ध बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0 अ0 सं0 53/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर सभी अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है | जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही इसी प्रकार चलती रहेगी।
: – पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 45/21 धारा 341/392 भादवि थाना पिहानी जनपद हरदोई
2. मु0अ0सं0 52/21 धारा 411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर
3. मु0अ0सं0 53/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर
: – गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता
1. पट्टर पुत्र मलखे निवासी ग्राम गौरा थाना रामकोट, सीतापुर
2. राजकिशोर पुत्र नन्दकिशोर निवासी ग्राम गौरा थाना रामकोट, सीतापुर
3. गोलू पुत्र राकेश निवासी सहसापुर थाना रामकोट, सीतापुर
:- बरामदगी
एक अदद फार्मट्रैक ट्रैक्टर , ट्रॉली , एक अदद लावा मोबाइल, एक अदद तमंचा 315 बोर मय 2 अदद कारतूस 315 बोर , एक अदद हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल
:- पुलिस टीम में शामिल
1. उपनिरीक्षक निर्मल कुमार थाना कोतवाली नगर
2. उपनिरीक्षक अजय कुमार रावत प्रभारी स्वाट टीम सीतापुर
3. उपनिरीक्षक मनीष सिंह प्रभारी सर्विलांस सीतापुर
4. का0 आनन्द कुमार स्वाट टीम सीतापुर
5. का0 सोहनपाल स्वाट टीम सीतापुर
6. का0 राहुल कुमार स्वाट टीम सीतापुर
7. का0 रवि वर्मा स्वाट टीम सीतापुर
8. का0 संदीप सिंह थाना कोतवाली नगर