कौशल किशोर ने किया Being Womens कार्यालय का उद्धघाटन
Jan 29, 2021
पत्रकार सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
सीतापुर / सीतापुर के तहसील महमूदाबाद में मंगलम स्थिति गेस्ट हाउस में BEING WOMENS के द्वारा गुरुवार को कम्बल वितरण का आयोजन किया गया | BEINGS विमेंस के कार्यालय का उद्घाटन मोहनलालगंज के सांसद कौशाल किशोर ने किया | आपको बता दें कि संजू प्रजापति इंटर कालेज के प्रबंधक रामप्रदेश प्रजापति , विधायक पलिया रोमी साहिनी ,राज्यमंत्री डॉ. हीरा ठाकुर, ब्लॉक प्रमुख रामलाल यादव , मंडल अध्यक्ष कमलेश तिवारी ,रामशंकर वर्मा ,पूर्व चेयरमैन सुरेश वर्मा महमूदाबाद आदि मौजूद रहे |
इस अवसर पर राम प्रदेश प्रजापति ने कहा की समाज के सभी वर्गों को जाति धर्म से उपर उठकर गरीबों के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।उन्होंने कहा कि जागरूकता का यह प्रयास हर नागरिक को जागरूक करने की प्रेरणा देगा। इस प्रकार के समाजिक कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध एवं राजनीतिक लोगों को आगे आना चाहिए इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि यह वीरों के धरती है जहाँ इन्होने गरीबों के मदद के लिए हाथ बढ़ाया है |
इस अवसर पर गरीबों की बीच 500 कम्बल का वितरण किया गया। समारोह का संचालन NGO की संरक्षक बीणा मणि अवस्थी ने की । इस अवसर पर मोहनलाल गंज से सांसद कौशल किशोर ने कार्यक्रम के दौरान वहां हजारो की उपस्थिति में लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और समाज में लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई |
गौरतलब है कि , इस संस्था का गठन 2006 में हुआ था | आपको बता दें कि यह संस्था निरंतर कई वर्षों से समाज सेवा का कार्य प्रमुखता से करती आयी है और आगे भी करते रहने का खर्ज उठाती रहेगी | इस संस्था का मुख्य कार्य गरीब ,मजदूर ,दिव्यांग और जरूरतमंदों का हर संभव प्रयास करती रहेगी | महिलाओं को सिलाई ,कड़ाई और अन्य चीजों के लिए अवसर प्रदान करती आई है और आगे भी करती रहेगी | वहीँ दूसरी देश में कोरोना संकट की बीच इस संस्था ने हजारों लोगों को भोजन भी प्रदान किया |