संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर में हरदोई चुंगी स्थित मल्टी स्टेट एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के नाम से एक फ्रॉड बैंक खोल कर लोगों को लगभग 18 करोड रुपए की चपत लगाकर भाग गई। सीतापुर में एक बैंक खोलकर गरीबों को ₹100 प्रतिदिन के हिसाब से जमा करने की स्कीम बताकर उनसे पैसा जमा कराया गया साल में 36000 रुपए सालाना जमा हो जाएगा जिस से बढ़कर उनको 40 से ₹42000 वापस होगा। कुछ गरीब लोगों ने प्रतिदिन अपने कारोबार से किसी तरह पैसा निकाल कर एजेंट के माध्यम से बैंक में पैसा जमा कर दिया धीरे धीरे साल पूरा हो गया जैसे तैसे गरीब परिवारों ने किसी तरह अपना पेट काट काट कर पैसा जमा किया था और जब उनको पैसा बढ़ाकर वापस मिलने की उम्मीद थी तब उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया।
पीड़ित लोगों ने बताया कि किसी के घर में शादी के सामान के लिए पैसा जोड़ा गया था तो किसी को अपनी कुछ अन्य जरूरत थी किसी को अपना रुपया जोड़कर व्यापार करना था जो किसी को कर्जा वापस करना था पर सबकी उम्मीदों पर पानी फिर गया जब बैंक में ताला मिला और वहां के मालिक भी गायब थे। जब उन लोगों ने एजेंट्स से संपर्क करना चाहा तो वह भी रफूचक्कर मिले वह सब भी गायब हैं जब लोगों से ज्यादा जानकारी की गई तो मालूम हुआ कि भारत सरकार के कृषि मंत्रालय से बैंक सम्बद्ध थी। अब इन गरीबों का करोड़ों रुपया हजम कर चुकी बैंक के लोग गायब हैं लगभग ₹18 करोड़ रुपए चपत कर गायब हो चुके लोगों को कैसे ढूंढा जाए गरीबों का पैसा कैसे वापस मिले अब तो लोग इधर – उधर की दौड़ लगाकर गुहार लगा रहे हैं कि किसी तरह का कृपया मिल जाए तो उनकी तकलीफ है दूर हो जाएं और अब तो ऊपर वाला ही मालिक है। अब पीड़ित लोग सोच रहे हैं कि अब आगे कैसे क्या करेंगे वह लोग जैसे तैसे अपनी छोटी पूंजी नहीं उनका भला हो जाता पर अब क्या करें लोगों ने न्याय दिलाने की मांग की है।