04 अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही

संवाददाता मनोज वैश्य

रीडर टाइम्स न्यूज़

पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में गिरोह बनाकर आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये अपराध करने में अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 01.02.2021 को थाना हरगांव पुलिस द्वारा अपराधों में लिप्त चार अभियुक्तगण 1.अन्नूलाल पुत्र स्व0 रामस्वरूप गौतम 2.रंजीत कुमार पुत्र श्रीपाल राज 3.सूरज पुत्र तौलेराम 4.अभिनाश पुत्र रामासरे नि0 गण बनिका जनपद खीरी के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तगण शातिर अपराधी है। जिनके विरुद्ध लूट व चोरी/नकबजनी जैसे अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगण के विरूद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर थाना हरगांव पर मु0अ0सं0 71/21 धारा 2/3 उ0 प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी है। अपराधियों की सम्पत्ति का पता लगाकर अपराध से अर्जित सम्पत्ति जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

: – अभियुक्तगण का नाम/पता 

 1.अन्नूलाल पुत्र स्व0 रामस्वरूप गौतम नि0 बनिका जनपद खीरी
2.रंजीत कुमार पुत्र श्रीपाल राज नि0 बनिका जनपद खीरी
3.सूरज पुत्र तौलेराम नि0 बनिका जनपद खीरी
4.अभिनाश पुत्र रामासरे नि0 बनिका जनपद खीरी

: – आपराधिक इतिहास का विवरण

अभियुक्त अन्नू लाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 580/20 धारा 394/411 भादवि थाना हरगांव सीतापुर
2. मु0अ0सं0 281/20 धारा 380/411भादवि थाना हरगांव सीतापुर
3. मु0अ0सं0 71/21 धारा 2/3 उ0 प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना हरगांव सीतापुर

: – अभियुक्त रंजीत कुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 580/20 धारा 394/411 भादवि थाना हरगांव सीतापुर
2. मु0अ0सं0 281/20 धारा 380/411भादवि थाना हरगांव सीतापुर
3. मु0अ0सं0 71/21 धारा 2/3 उ0 प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना हरगांव सीतापुर

: – अभियुक्त सूरज उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 580/20 धारा 394/411 भादवि थाना हरगांव सीतापुर
2. मु0अ0सं0 281/20 धारा 380/411भादवि थाना हरगांव सीतापुर
3. मु0अ0सं0 71/21 धारा 2/3 उ0 प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना हरगांव सीतापुर

: – अभियुक्त अभिनाश उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 580/20 धारा 394/411 भादवि थाना हरगांव सीतापुर
2. मु0अ0सं0 281/20 धारा 380/411भादवि थाना हरगांव सीतापुर
3. मु0अ0सं0 71/21 धारा 2/3 उ0 प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना हरगांव सीतापुर