मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ; 20 जोड़े एक दूसरे के अटूट बन्धन में बंधे ,

संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

 शाहाबाद , विधायक रजनी तिवारी ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुये सामूहिक विवाह योजना एक कल्याणकारी योजना सिद्ध हुई है।बीडीओ ऋषिपाल सिंह द्वारा नगर के एक मैरिज लान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में ब्लाक शाहाबाद की 13 कन्याओं और टोडरपुर की 7 कन्यायें दाम्पत्य जीवन में बंध गये।विधायक रजनी तिवारी ने नव दम्पत्तियों को आशीष बचन देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विधायक रजनी तिवारी ने कहा कि यह योजना उन परिवारों के लिये वरदान साबित हुई है जो मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोर हैं। तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस योजना को चालू कर समाज में एक रूपता का संदेश दिया है।सराय कमालुद्दीन पुर की प्रतिभा कुमारी पुत्री रामकली , इस मौके पर ब्लाक प्रमुख टोडरपुर रामबाबू त्रिवेदी ,श्यामू त्रिवेदी ,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शाहाबाद नवनीत गुप्ता , प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ,प्रधान गोविद पाठक ,तौकीर खान ,सर्वेश सिंह , पुतन्ने सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों में तहसीलदार अबधेश कुमार ,ईओ नगर पालिका शाहाबाद विमलपति ,एडीओ पंचायत नितांत रस्तोगी,एडीओ समाज कल्याण सहित कई सेक्रेट्री और एस आई भी मौजूद रहे।