ICC के ट्विटर वोटिंग में बाबर से 0.1% वोटों के अंतर से हारे विराट ; पाकिस्तानी कप्तान बने विजेता ,

 

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

इस वोटिंग में मौजूदा दौर के चार स्टार क्रिकेटरों को रखा गया था, जिसमें आखिरी समय में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बाजी मार ली। दरअसल आईसीसी ने तीन फरवरी को पूछा था कि इस पीढ़ी में कवर ड्राइव किसका अच्छा है। इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट का नाम शामिल था।

आईसीसी की इस वोटिंग में कुल 260,143 लोगों ने मतदान किया जिसमें पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर को 46% वोट मिले। वहीं भारतीय विराट कोहली 45.9% वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। बाबर और कोहली के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन भारतीय कप्तान 0.1% वोटों से पिछड़ गए। इनके अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 7.1% के साथ तीसरे जबकि इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को सिर्फ 1.1% वोट ही मिले और वे चौथे स्थान पर रहे। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में आईसीसी की दशक की बेस्ट टीमों में किसी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर को जगह नहीं मिली थी। जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस ने जमकर आईसीसी के खिलाफ गुस्सा निकाला था।