संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर जिले के मिश्रिख तहसील ब्लाक तहसील थाना मिश्रिख के ग्राम पंचायत भिखनापुर के समसापुर गांव में पत्रकार टीम ग्रामीणों की समस्याएं जानने के लिए पहुंचे, जहां काफी दिनों से ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर आवाज उठा रहे थे कि वर्तमान प्रधान आवास दिलाने के नाम पर पहले ही ₹5000 की अवैध वसूली कर ली है जब मीडिया कर्मी समसा पुर गांव में पहुंचे तो वहां के प्रधान बबलू व अमित त्रिपाठी उर्फ भोला भैया ने फोन करके पत्रकार को धमकी दी के गांव से भाग जाओ यह गांव हमारा है नहीं तो जूतों से मारूंगा जिस पर पत्रकार ने कहा कि हमारा कार्य है जनता की आवाज को अपने चैनल के माध्यम से दिखाना शासन प्रशासन तक उनकी बात पहुंचाना प्रधान लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग करता जा रहा था जिस पर मीडिया कर्मियों ने पूरे गांव में हकीकत जानी ग्रामीणों ने कहा कि यहां का प्रधान बबलू है और अपनी दबंगई और गुंडागर्दी से अमित त्रिपाठी और भोला भैया प्रधानी चलाता है जो ग्रामीणों को सताता है आए दिन, हमारी टीम मीडिया की अनीश खान,फुरकान खान,अनिल कुमार,अनूप कुमार, अरुण कुमार, ने मौके पर 112 नंबर पुलिस को बुलाया और सूचना दर्ज कराई उसके बाद थाना मिश्रिख मैं एफ आई आर दर्ज कराने पहुंचे जहां पर शिकायत दर्ज कर ली गई।
ग्रामीणों ने बताया कि यहां के प्रधान पेंशन के नाम पर फार्म भर बातें हैं जिसमें भी 100 से लेकर ₹200 लेते हैं वही सभी को आवास देने की बात कहते हैं जिस पर गांव के सभी वासियों से ₹5000 की वसूली की है और पात्र लोगों को आज तक आवास नहीं मिला है जबकि अपात्र आवास पर रहे हैं, वहां के ग्राम पंचायत अधिकारी को अवगत कराया जिन्होंने अभी बताया कि गांव में समस्याएं हैं जिसके लिए प्रार्थना पत्र ऊपर तक पहुंचाया जाएगा, सवाल यह है लगातार प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्रकारों की सुरक्षा के लिए आए दिन कड़े दिशा-निर्देश देते हैं और यहां तक कठोर कार्रवाई करने की बात नहीं कहते हैं उसके बावजूद भी प्रधानों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पत्रकारों को धमकी देते हैं। जब पत्रकारों के साथ प्रधान ऐसा रवैया करते हैं तो ग्रामीणों के साथ कैसा करते होंगे पत्रकार का काम होता है सच को दिखाना और सच दबाने की कोशिश करते हैं प्रधान ऐसे प्रधानों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
जैसे ही इसकी खबर पत्रकार संगठन उन्नाव को पता चली तुरंत उन्होंने सीतापुर की पुलिस को अवगत कराया प्रकरण के विषय में और यदि कोई कार्यवाही नहीं होती है तो पत्रकार संगठन एकजुट होकर, मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करेगा, वही किसान यूनियन ने भी कहा है अगर प्रधान पर कार्यवाही नहीं की गई तो हम विशाल धरना प्रदर्शन देंगे अपने पत्रकार भाइयों के लिए मिश्रिख थाना अध्यक्ष ने उचित कार्रवाई करने की बात कही है वही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई मौके पर प्रधान नहीं मिले।