उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक
Feb 08, 2021
संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
-
सीतापुर जिले के मोहल्ला विजयलक्ष्मी नगर में स्थित रानी सती मंदिर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुल जी व प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील पाण्डेय जी व जिलाध्यक्ष हरदोई विमलेश दीक्षित जी व जिला मीडिया प्रभारी हरदोई भरत पांडे जी व जिला मीडिया महामंत्री अपूर्व महेश्वरी जी का माला पहनाकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सीतापुर पवन कुमार अग्रवाल व युवा जिला अध्यक्ष मनीष लाठ,नगर अध्यक्ष समर अग्रवाल ने भव्य स्वागत किया। प्रदेश प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुल मिश्रा जी ने व्यापारियों से जुड़ी हुई समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए जिला अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल जी को बताया और संगठन के मजबूत करने के लिए कहा हैं।
-
इस मौके पर तमाम व्यापारी नेता मौजूद रहे और उन लोगों ने बारी-बारी से अपनी समस्याएं बताएं कि हम को व्यापार से संबंधित क्या समस्याएं आ रही हैं।जिला मीडिया प्रभारी हरदोई भरत पाण्डेय जी ने बताया व्यापारी गण सभी एकत्रित होकर रहे और प्रशासन का सहयोग करें जब आप प्रशासन का सहयोग करेंगे तो प्रशासन भी आपको अपना सहयोग देगा और किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो जिले के डीएम व अन्य अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्याओं का निराकरण करवाइए और फिर भी अगर कोई दिक्कत आती है तो अपने वरिष्ठ प्रदेश मंडल के लोगों को सूचित करें और संगठन के मजबूत करने के लिए कहा गया है आगे जून महीने में होने वाले चुनाव के लिए और भी ज्यादा सदस्यों को संगठन में सम्मिलित करने के लिए बताया जिससे व्यापारी गण प्रांत में होने वाले आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना व्यापारी नेता प्रदेश स्तर में चुन सके जिससे उसको आगे किसी भी तरह की व्यापार से संबंधित अपनी समस्याओं का निराकरण कराने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। जिलाध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल जी ने प्रदेश के सभी व्यापारी नेताओं को विश्वास दिलाया कि वह समस्त व्यापारियों को किसी भी हालत में न्याय दिलाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे और अपने संगठन को व्यापारी भाइयों के सहयोग से मजबूत करेंगे।
-
युवा जिलाध्यक्ष मनीष लाठ ने कहा कोरोना काल से कुछ व्यापारी भाइयों को बहुत दिक्कतें आ रही हैं जिनको दूर करने का प्रयास जारी है और प्रशासन से बराबर सहयोग मिलने की बात कही और कोरोना काल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से राशन सामग्री व यातायात महीने में एसपी आर पी सिंह जी के द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट व बालिका दिवस पर 101 बच्चों को ड्रेस वगैरह बटवाने का काम किया गया । इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ,जिला उपाध्यक्ष नंदलाल भूटानी ,जिला मीडिया प्रभारी राजीव वैश्य ,नगर महामंत्री संदीप शुक्ला ,संगठन मंत्री राजीव अग्रवाल ,सदस्य विमल दीक्षित ,राजकुमार चौहान घनश्याम वैश्य , कुलदीप वैश्य , संदीप पाण्डेय आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।