medical device park  : – सस्ता होगा अब उपचार जाने क्या हैं  ; खासियत ,


डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

सरकार द्वारा बहुत से ऐसे काम कराये जा रहे हैं जो व्यक्ति के लिए सुविधापूर्वक हो और जिससे व्यक्ति को आत्मनिर्भर हो सके इसलिए सभी को हर एक काम करने के लिए आत्मनिर्भर होना चाहिए। देश में इतने आविष्कार हो रहे हुए हैं की व्यक्ति को अधिक आत्मनिर्भर होने  के लिए जागरूक होना और कही कही शहर में तो लोग आत्मनिर्भर हो भी चुके हैं। आत्मनिर्भर भारत की और कदम बढ़ाते हुए यूपी का पहला ” मेडिकल डिवाइस पार्क” यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने जा रहा हैं। वर्ष 2023 तक इसे पूरा करने का भी लक्ष्य रखा गया हैं। ताकि देश में और उन्नति हो सके। और इस मेडिकल डिवाइस पार्क प्रोजेक्ट में बहुत से सवाल भी उठेंगे की इसकी क्या खासियत होगी व कितने लोगो को इस प्राधिकरण से कितने लोगो को रोजगार मिलेगा।

: – न जमीन खरीदना पड़ेगा न ईमारत बनानी पड़ेगी

मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने की खासियत यह हैं की इसमें उधोग कम समय में लग सकेंगे। साथ ही उधोगपतियो को न जमीन खरीदनी पड़ेगी न ईमारत बनाने की कोई आवश्यकता पड़ेगी। इसमें लागत भी कम आएगी। और कम समय में उधोग भी शुरू हो सकेंगे। और सरकारी प्रक्रिया भी हो सकेगी। मेडिकल डिवाइस पार्क में फिलहाल 100 के आस – पास शेड तैयार किये जाएगे। जरुरत पड़ी तो दूसरे चरण के भी शेड जल्दी बनवाये जाएगे। साथ ही इसकी योजना अगले माह आएगी। और जल्द ही इकाई लगाकर मेडिकल उपकरणों का उत्पादन कर सकेंगे। और इस निवेश के साथ ही रोजगार के हजारो अवसर कम समय में युवाओ को मिल सकेंगे। और केंद्र सरकार से मिलेगी सौ करोड़ रूपए की मदद ।